पटना/ नई दिल्लीःराजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में जीत का दावा किया है. बुधावार को दिल्ली से पटना लौटने के क्रम में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में यह दावा किया. लालू यादव ने कहा कि पांचों राज्यों में इंडिया गठबंधन जीत रहा है. बता दें कि 3 दिसंबर को पांच राज्यों में हुए चुनाव के परिणाम आएंगे.
PM मोदी पर लालू यादव का हमलाःलालू प्रसाद यादव ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मोदी का खेल खत्म हो गया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है, बीजेपी के इस आरोप पर लालू यादव ने कहा कि ये सब बेकार की बातें करते हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का कोई मुकाबला नहीं है.
नीतीश पर भाजपा का हमलाः बता दें कि बीजेपी लगातार आरोप लगाते रही है कि नीतीश कुमार का स्वास्थ्य ठीक नहीं है. शीतकालीन सत्र के दौरान महिला शिक्षा और जनसंख्या नियंत्रण के मुद्दे पर भाषण देते हुए नीतीश कुमार ने ऐसे शब्दों का चयन किया था जिसे असंसदीय कहा जा रहा था. भाजपा ने इस मुद्दे को जोर शोर से उठाते हुए नीतीश कुमार का विरोध किया था और मानसिक संतुलन ठीक नहीं होने की बात कही थी.