पटना:किडनी ट्रांसप्लांट कराकर पटना लौटे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव इन दिनों राजनीति में काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं. लोगों से संपर्क करना हो या किसी कार्यक्रम सम्मेलन में भाग लेना हो लालू यादव बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को गोवर्धन पूजा के मौके पर लालू यादवपटना के इस्कॉन मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर अपनी भड़ास निकाली.
पीएम मोदी पर जमकर बरसे लालू यादव: गोवर्धन पूजा में शामिल लालू प्रसाद यादव का सम्मान किया गया और उन्हें चांदी का मुकुट पहनाया गया. इस दौरान लालू यादव अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर खूब बरसे. उन्होंने कहा कि अगर तेज प्रताप यादव को खड़ा कर दें तो तुम्हारा जमानत जब्त हो जाएगा. इस दौरान पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव और नित्यानंद राय पर भी लालू यादव ने भड़ास निकाली. लालू ने कहा कि नित्यानंद राय पहले ठेकेदारी करता था.
लालू यादव को पहनाया गया चांदी का मुकुट "श्री कृष्ण भगवान के नाम पर सम्मेलन करना और नरेंद्र मोदी का नाम जपना यह काम है इन लोगों का. नरेंद्र मोदी कौन है?
रामकृपाल यादव क्या थे यह सभी लोग जानते हैं. बस स्टैंड के पास में टेंपो चलवाता था. मेरे नाम को बदनाम करके होटल पर कब्जा किया."- लालू यादव, राजद सुप्रीमो
लालू का नित्यानंद राय को जवाब:लालू ने नित्यानंद राय को करारा जवाब देते हुए कहा कि जो केंद्रीय राज्य मंत्री हैं, वो हमारी पार्टी में शामिल होना चाहते थे. बीजेपी ने उन्हें यादवों का सीएम बनाने की बात कही थी. वे कहते हैं लालू यादव ने राबड़ी देवी को सीएम बना दिया. इस पर लालू ने कहा कि राबड़ी देवी को सीएम नहीं बनाते तो क्या तुम्हारी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाते? लालू ने आगे कहा कि अगर राबड़ी नहीं होती तो आज आरजेडी और हमारी सरकार नहीं होती.
नित्यानंद राय ने कही थी ये बात: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि लालू यादव परिवारवादी राजनीति करते हैं. उनके कार्यकाल में यदुवंशियों का भला नहीं हुआ. उन्होंने सिर्फ परिवार का भला किया. साथ ही नित्यानंद राय ने राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाने पर सवाल खड़ा किया और लालू यादव पर जमकर निशाना साधा.
लालू यादव का पीएम मोदी पर बड़ा हमला यदुवंशी पर छिड़ी जंग: बता दें कि लोकसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ी हुई है. जातिगत सम्मेलनों का दौर चल पड़ा है. बीजेपी ने गोवर्धन महोत्सव के मौके पर यदुवंशी सम्मेलन कर पार्टी को मजबूत करने की कोशिश की. गोवर्धन महोत्सव के मौके पर 21000 यदुवंशी नेता भाजपा में शामिल कराये गए. बीजेपी ने अपने इस कदम से लालू यादव को बड़ा झटका दिया है. इस झटके के बाद लालू यादव ने भी बीजेपी पर पलटवार किया और गोवर्धन पूजा के मौके पर इस्कॉन मंदिर पहुंचे, जहां मंच से नरेंद्र मोदी और रामकृपाल यादव पर जमकर हमला किया.
ये भी पढ़ें-