दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Lalu Yadav ने किया मुंबई में सिद्धिविनायक के दर्शन, बोले तेजस्वी- 'INDIA का पीएम उम्मीदवार मोदी से ईमानदार होगा' - एलपीजी कीमतों में कटौती

INDIA गठबंधन की बैठक में जाने से पहले लालू प्रसाद और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मुंबई में सिद्धिविनायक के दर्शन किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात भी की. तेजस्वी ने ऐलान किया कि जो भी हमारे गठबंधन से प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनेगा वो पीएम मोदी से ज्यादा ईमानदार होगा..

लालू यादव और तेजस्वी ने किया सिद्धिविनाय का दर्शन
लालू यादव और तेजस्वी ने किया सिद्धिविनाय का दर्शन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 31, 2023, 3:55 PM IST

लालू यादव और तेजस्वी ने किया सिद्धिविनाय का दर्शन

मुंबई : महाराष्ट्र के मुंबई में विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होने के लिए लालू प्रसाद और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पहुंचे हुए हैं. वहां उन्होंने सबसे मीटिंग में जाने से पहले सिद्धि विनायक के मंदिर में पहुंचकर गणपति बप्पा का आशीर्वाद लिया. लालू प्रसाद के साथ मीसा भारती भी मौजूद थीं.

ये भी पढ़ें-INDIA Alliance Meeting: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जाएंगे मुंबई, विपक्षी दलों की बैठक में होंगे शामिल

'INDIA का पीएम उम्मीदवार मोदी से इमानदार होगा' : विपक्ष की मीटिंग में जाने से पहले तेजस्वी यादव ने कहा कि ''INDIA से जो भी प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार होगा वह वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अच्छा, सच्चा, ईमानदार और जनता के प्रति वफादार होगा. गोदी मीडिया और बीजेपी के लोग चिंता न करें.''

'एलपीजी कीमतों में कटौती एक चुनावी स्टंट': तेजस्वी यादव ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में हुई कटौती पर भी निशाना साधा और उन्होंने इसे एक तरह से चुनावी स्टंट करार दिया. उन्होंने कहा कि "अगर हम आपकी जेब से 5,000 रुपए निकाल कर 200 रुपए वापस कर दें, तो बताइए आपको फायदा हुआ या नुकसान? देश के लोग सच्चाई जानते हैं कि मोदी सरकार आगामी चुनावों के मद्देनजर ऐसा कर रही है. यह एक चुनावी स्टंट है. ये बेवकूफ बनाने वाली बात है"

सिद्धिविनायक का दर्शन कर बैठक का करेंगे श्रीगणेश: आज शाम को गठबंधन की बैठक है. लालू यादव दर्शन पूजन करके बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे. जहां, लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दल आज से रणनीति बनाएंगे, ये बैठक दो दिनों यानी 31 अगस्त और 1 सितंबर तक होगी. पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की ओर से आज भोज का आयोजन किया गया है, जिसमें 28 दलों के विपक्षी नेता शामिल हो रहे हैं. बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज ही मुंबई के लिए निकलेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details