पटना/नई दिल्ली: दिल्ली एम्स में भर्ती आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav Treatment in Delhi AIIMS) की हालत में सुधार हो रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक उनकी सेहत पहले से बेहतर हो रही है. इसलिए उनका ऑक्सीजन सपोर्ट भी हटा दिया गया है. गुरुवार रात को उन्होंने खिचड़ी खाई थी और लोगों से बातें भी कीं. लालू यादव की बड़ी बेटी ने आज सुबह फेसबुक अकाउंट पर फोटो पोस्ट कर बताया कि- 'अब लालू जी सहारा लेकर खड़े हो पा रहे हैं. ये सब आपकी दुआओं का असर है.'
ये भी पढ़ें- PM मोदी ने तेजस्वी को किया फोन, लालू यादव की सेहत का जाना हाल
'आप सब की दुआओं और AIIMS दिल्ली की अच्छी चिकित्सीय देख-रेख से लालू प्रसाद जी की तबीयत में काफी सुधार है. अब आपके लालू जी बिस्तर से उठकर बैठ पा रहे हैं. सहारा लेकर खड़े हो पा रहे हैं. हर मुसीबत से लड़कर बाहर आने की कला Lalu Prasad Yadav जी से बेहतर कौन जानता है. अपने मनोबल और आप सब की दुआओं की बदौलत लालू जी की स्थिति काफी बेहतर है. कृपया अफवाहों पर ध्यान ना दें. साथ बनाए रखें, दुआओं में लालू जी को याद रखें.'- मीसा भारती, लालू की बड़ी बेटी
लालू की जांच रिपोर्ट बेहतर: डॉक्टरों का कहना है कि तेजी से रिकवरी के बाद जल्द ही उन्हें सामान्य कमरे में स्थानांतरित कर दिया जाएगा. एम्स में किडनी रोग विभाग के अलावा दिल और ऑर्थो विभाग के डॉक्टर भी उनका इलाज कर रहे हैं. उनकी कई हड्डियों के टूटने के बाद उनके किडनी और दिल पर इसका ज्यादा असर नहीं पड़ा है. लालू प्रसाद यादव पहले ही किडनी और दिल की बीमारी से पीड़ित हैं. गुरुवार को उनकी कई जांच की गई. कुछ की रिपोर्ट आ गयी हैं जो पहले से बेहतर थीं.
ICU से सामान्य वार्ड में शिफ्ट होंगे लालू: एम्स में परिजनों के अलावा कई राजनेता उनसे मिलने आए लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें सलाह दी है कि वे अधिकतम आराम करें. डॉक्टरों के मुताबिक लालू प्रसाद बुधवार की तुलना में ज्यादा राहत महसूस कर रहे हैं. संभव है कि अगले एक-दो दिनों में उन्हें आइसीयू से निकाल कर सामान्य वार्ड में लाया जा सकता है.
'हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष और मेरे पिता लालू प्रसाद जी की तबीयत लगातार बेहतरी की ओर है. वो सघन चिकित्सीय निगरानी में है और उनकी हालत में उत्तरोत्तर सुधार है. सभी शुभचिंतकों, समर्थकों, कार्यकर्ताओं और देशवासियों से आग्रह है किसी भी भ्रामक खबर से चिंतित ना हों': तेजस्वी यादव, लालू यादव के छोटे बेटे
सीढ़ियों से फिसल कर गिर गए थे लालूःदरअसल 3 जुलाई को रविवार की शाम लालू यादव राबड़ी आवास में सीढ़ियों से फिसल कर गिर गए थे. जिसके बाद उन्हें कंकड़बाग के एक अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया था और वहां से वो इलाज के बाद डिस्चार्ज हो गए थे. बाद में उन्हें तकलीफ बढ़ने के कारण रविवार देर रात ही पारस में एडमिट कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा था. पहले से ही कई तरह की बीमारियों से घिरे लालू की हालत अभी स्थिर और नियंत्रण में बताई जा रही है. डॉक्टर्स की टीम उनके हालात पर नजर बनाए हुए हैं.