दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की तबीयत बिगड़ी, झारखंड के स्वास्‍थ्‍य मंत्री पहुंचे रिम्स - lalu prasad yadav

सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत गुरुवार देर शाम अचानक बिगड़ गई. रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती लालू प्रसाद को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. डॉक्टर जांच में लगे हुए हैं.

lalu
lalu

By

Published : Jan 21, 2021, 9:40 PM IST

रांची :रिम्स में भर्ती आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की तबीयत बिगड़ गई है.जानकारी के अनुसार लालू यादव को सांस लेने में तकलीफ है. जिसके बाद डॉक्टर उनकी जांच कर रहे हैं. डॉक्टर डीके झा और डॉ. उमेश प्रसाद और रिम्स के कई पदाधिकारी भी पहुंचे हैं. जेल अधीक्षक और जेल के वरिष्ठ अधिकारी भी रिम्स पहुंचे हैं.

लालू की तबीयत खराब होने की जानकारी मिलते ही झारखंड के स्वास्‍थ्‍य मंत्री बन्ना गुप्ता तुरंत रिम्स पहुंचे. उनके अलावा रिम्स अधीक्षक डॉ. विवेक कश्यप और लालू प्रसाद यादव का इलाज कर रहे डॉक्टर उमेश प्रसाद भी पेइंग वार्ड पहुंचे. जानकारी के अनुसार, लालू को सांस लेने में तकलीफ हो रही है. कोरोना जांच के लिए उनका सैंपल लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details