पटना/रांची :झारखंड की राजधानी रांची के रिम्स अस्पताल में आठ सदस्यीय मेडिकल बोर्ड की बैठक खत्म हो चुकी है. बोर्ड के फैसले के आधार पर आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को दिल्ली एम्स शिफ्ट किया जा रहा है.
तेजस्वी ने की झारखंड सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात को लेकर उनके आवास पहुंचे हैं. तेजस्वी यादव के साथ झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख और आरजेडी कोटे से मंत्री सत्यानंद भोक्ता भी पहुंचे हैं.
रांची से जानकारी देते ईटीवी भारत के संवाददाता रिम्स में आठ सदस्यीय डॉक्टरों की बैठक खत्म
वहीं, लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर रिम्स में मेडिकल बोर्ड की बैठक खत्म हो चुकी है. इस आठ सदस्य मेडिकल बोर्ड में आठ अलग-अलग विभाग के एचओडी को शामिल किया गया है. इसमें कार्डियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. हेमंत नारायण, नेफ्रोलॉजी विभाग की एचओडी डॉ. प्रज्ञा पंत घोष, ऑर्थोपेडिक के डॉ. एलबी माझी, रेडियोलॉजी विभाग के डॉ. सुरेश टोप्पो, नेत्र रोग विभाग के डॉ. बीवी सिन्हा, सर्जरी विभाग के डॉ. आरजी बखला, मेडिसिन विभाग के डॉ. जेके मित्रा और यूरोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अरशद जमाल हैं.
बोर्ड की रिपोर्ट बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के अधीक्षक को भेजी जाएगी. इसके बाद अधीक्षक अपना मंतव्य देते हुए पूरी रिपोर्ट जेल आईजी को भेजेंगे.
कोर्ट से स्वीकृति मिलते ही दिल्ली शिफ्ट किया जाएगा
फाइनल रिपोर्ट पर जेल आईजी की स्वीकृति मिलते ही लालू यादव को रिम्स से दिल्ली शिफ्ट करने की कवायद शुरू हो जाएगी. सूत्रों ने बताया है कि सेकंड हाल्फ में कभी भी लालू यादव को एयरपोर्ट ले जाया जाएगा.
लालू से मिलने पहुंचा परिवार लालू परिवार रिम्स अस्पताल में मौजूद
लालू की तबीयत बिगड़ने के बाद उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती और दोनों बेटे तेज प्रताप और तेजस्वी रांची में ही डेरा डाले हुए हैं. गुरुवार को लालू यादव की तबीयत बिड़ग गई थी. जिसके बाद शुक्रवार सुबह लालू की बड़ी बेटी मीसा भारती और उनके दामाद दिल्ली से रांची पहुंचे और एयरपोर्ट से सीधे उनसे मिलने रिम्स पहुंचे गए. शाम को राबड़ी देवी, तेज प्रताप यादव, तेजस्वी यादव भी रिम्स पहुंचे. देर रात एक बजे तक सभी लोग लालू के साथ ही रहे.
लालू को देखने अस्पताल पहुंचा परिवार जेल मैन्युअल के उल्लंघन पर सवाल
रात एक बजे तक मुलाकात करने के बाद जब तेजस्वी यादव बाहर निकले. उन्होंने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा, विशेष अनुमति मिलने के बाद ही वह सभी अपने पिता से मिलने पहुंचे. जहां मिलकर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना, क्योंकि जब से परिवार में उनकी तबीयत खराब होने की सूचना मिली है तब से ही उनसे मिलने की इच्छा तीव्र हो गई थी, इसीलिए परिवार के लिए विशेष अनुमति का प्रावधान है. उसी प्रावधान के तहत हम लोगों ने विशेष अनुमति लेकर मुलाकात की है.
पढे़ं-विधायक बैशाली डालमिया तृणमूल कांग्रेस से निष्कासित
लालू यादव को सांस लेने में दिक्कत
वहीं, तेजस्वी यादव ने अपने पिता के स्वास्थ्य को लेकर कहा कि सांस लेने में दिक्कत हो रही है. उनके हार्ट का भी पहले ऑपरेशन हो चुका है. वहीं आज जो जांच रिपोर्ट से पता चला है कि उनके लंग्स में भी इंफेक्शन देखा गया है. इसके अलावा उनकी किडनी पहले से ही मात्र 25 प्रतिशत ही काम कर रही है. वह शुगर जैसी बीमारियों से भी ग्रसित हैं, इसीलिए उनके स्वास्थ्य को लेकर पूरा परिवार चिंतित है.