पटना :बिहार में भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) के रथ को रोकने वाले राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के विजय रथ को रोकने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने विपक्ष को एकजुट करने के लिए कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को सलाह दी है. उन्होंने कहा कि, '2024 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की सरकार को 'नाथ' (नकेल कसना) देना है.'
ईटीवी भारत के संवाददाता अमित वर्मा से खास बातचीत में लालू यादव ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में विपक्ष की एकजुटता पर बल दिया. बिहार में कांग्रेस के साथ गठबंधन टूटने संबंधी प्रश्न पर लालू यादव ने कहा, 'हमारा गठबंधन नहीं टूटा है. सोनिया गांधी कांग्रेस पार्टी की नेता हैं. सोनिया गांधी से हमलोगों का गठबंधन अटूट है. सोनिया ने फोन कर हालचाल पूछा था. मैंने बताया कि पटना आ गए हैं. तबीयत में सुधार हुआ है.'
लालू यादव ने कहा, 'हम सोनिया गांधी के शुभचिंतक हैं. वह भी हमलोगों की शुभचिंतक हैं. उनका बड़प्पन है कि सबका हाल पूछती रहती हैं. मैंने उनसे कहा कि मैडम 2024 में लोकसभा का चुनाव होने वाला है. बदलाव करना है तो सभी पार्टी के नेताओं की बैठक बुलाइए.