रांची: डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में लालू प्रसाद के लिए आज (22 अप्रैल) का दिन बेहद अहम है. हाई कोर्ट में दायर लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी. लालू प्रसाद की जमानत को लेकर समर्थकों और परिजनों की नजर हाई कोर्ट पर बनी हुई है. इससे पहले लालू प्रसाद के केस को लेकर हाई कोर्ट की तरफ से पूछे गए सवालों का जवाब सीबीआई की ओर से पेश कर दिया गया था. हाई कोर्ट के जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत में लालू प्रसाद की जमानत याचिका को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है.
Fodder Scam Case: लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर सुनवाई आज - Illegal withdrawal from Doranda Treasury
झारखंड हाई कोर्ट में आज (22 अप्रैल) आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से जुड़े चारा घोटाला( Fodder Scam Case) मामले में सुनवाई होगी. लालू प्रसाद की बीमारी, उम्र और आधी सजा जेल में काटने का हवाला देते हुए जमानत की गुहार लगाई गई है.
याचिकाकर्ता की ओर से दायर याचिका में लालू प्रसाद की बीमारी, उम्र और आधी सजा जेल में काटने का हवाला देते हुए जमानत की गुहार लगाई गई है. इससे पहले की सुनवाई में झारखंड हाई कोर्ट ने याचिका में आए त्रुटि को दूर करने का निर्देश दिया था. साथ ही सीबीआई को भी जवाब पेश करने को कहा था. बता दें कि बहुचर्चित चारा घोटाला (Fodder Scam Case) के सबसे बड़े मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू प्रसाद को दोषी मानते हुए 5 साल की सजा सुनाई है. लालू प्रसाद की ओर से सजा के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील याचिका दायर की गई है. साथ ही जमानत के लिए भी याचिका दायर की गई है. इसी याचिका पर आज सुनवाई होगी