जयपुर. भारत में इंडियन प्रीमियर लीग के जनक और बीसीसीआई के उपाध्यक्ष रहे 56 साल के ललित मोदी आर्थिक मामलों में फरारी काटने के बीच एक बार फिर से चर्चा में है. हाल ही में ललित मोदी ने लंदन में मिस यूनिवर्स रहीं 46 साल की सुष्मिता सेन के साथ अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया (Lalit Modi and Sushmita Sen affair) प्लेटफॉर्म पर साझा किया है. ललित मोदी ने इन तस्वीरों में यह इशारा भी किया है कि क्वालिटी टाइम परिवार के साथ बिताने के बाद जल्द ही वे दोनो शादी रचाने वाले हैं.
ललित मोदी ने ये कहाः ललित मोदी ने लिखा, "क्लैरिटी के लिए बता दूं कि हम दोनों एक-दूजे को डेट कर रहे हैं. अभी शादी नहीं की है. हां, लेकिन जल्द ही ऐसा कर सकते हैं." इसके साथ ही ललित मोदी ने सुष्मिता सेन संग कुछ फोटोज शेयर की हैं. जिसमें दोनों ही रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. इससे पहले एक पोस्ट के जरिए ललित मोदी ने लिखा कि वह ग्लोबल टूर करने के बाद लंदन वापस आ गए हैं. परिवार के साथ वह मालदीव और सर्दीनिया गए थे. सुष्मिता सेन को उन्होंने अपनी बेटर हाफ बताया. नई जिंदगी और नई शुरुआत के लिए वह काफी एक्साइटेड नजर आए.
पढ़ें.ललित मोदी और सुष्मिता सेन की शादी की चर्चा, मोदी ने ट्वीट कर कहा- अभी ये मत कहो
रोहमन से ब्रेकअप पर सुष्मिता ने तोड़ी थी चुप्पीःबॉलीवुड ब्यूटी सुष्मिता सेन ने 6 महीने पहले ही रोहमन शॉल के साथ अपने ब्रेकअप का ऐलान किया था. रोहमन सुष्मिता से 16 साल छोटे हैं. उनके मुताबिक क्लोजर एक बड़ी चीज है. रोहमन संग ब्रेक पर सुष्मिता ने ' क्लोजर की महत्वता को बताते हुए कहा था कि दोनों लोगों के लिए बहुत जरूरी है कि वो अपनी जिंदगी में मूव ऑन करें.
ये रहा है ललित मोदी का सफरःललित मोदी IPL के पहले चेयरमैन थे और करीब तीन साल तक IPL कमिश्नर के पद पर भी रहे. भारतीय क्रिकेट जगत में उन्होंने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद से एंट्री ली थी . मोदी साथ ही चैंपियंस लीग T20 के चेयरमैन पद पर भी रहे. ललित मोदी करीब पांच साल तक BCCI के उपाध्यक्ष रहे.
ये रहा ललित मोदी का विवादःइंडियन प्रीमियर लीग को लाकर भारतीय क्रिकेट में तहलका मचाने वाले ललित मोदी आईपीएल के पहले अध्यक्ष थे और फटाफट क्रिकेट की भारत में उनकी अगुवाई में ही एंट्री हुई थी. वक्त के साथ बीसीसीआई और ललित मोदी के बीच रिश्ते बिगड़ते गए. उन पर कई वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगाए गए. फिलहाल मोदी लंबे अरसे से देश के बाहर हैं. ललित मोदी मौजूदा वक्त में भारत के भगोड़े कारोबारी हैं. साल 2008 में उन्होंने ही आईपीएल मॉडल की शुरुआत की थी. सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय के शिकंजे से बचने के लिए वो लंदन भाग गए थे. सुष्मिता सेन साल 1994 में मिस यूनिवर्स बनी थी.