दिल्ली/पटना: पिछले कई दिनों से चल रही ललन सिंह की इस्तीफे की खबरों पर आखिरकार मुहर लग गई है. दिल्ली में जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान ललन सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश कर दी है. सूत्रों के अनुसार ललन सिंह ने पद खुद छोड़ने की पेशकश की थी.अब पार्टी की कमान खुद सीएम नीतीश कुमार संभालेंगे.
ललन सिंह ने दिया इस्तीफा: वहीं ललन सिंह के इस्तीफा देने के बाद बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार ने इसे(अध्यक्ष पद) स्वीकार कर लिया है. अभी राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी उसमें अगर प्रस्ताव अनुमोदित हो जाता है तो स्वाभाविक रूप से वे राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे. वहीं केसी त्यागी ने कहा कि पूरी जानकारी पांच बजे प्रेस कांफ्रेंस कर दी जाएगी.
"ललन सिंह ने खुद कहा कि उन्होंने पहले भी मुख्यमंत्री के निर्देश पर ही पद स्वीकार किया था. अब उन्हें चुनाव लड़ने के लिए लगातार बाहर रहना होगा इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया वे पद स्वीकार करें." -विजय कुमार चौधरी, बिहार सरकार में मंत्री
जदयू की बैठक में बड़ा फैसला :बता दें कि पिछले कई दिनों से ललन सिंह के पार्टी पद से इस्तीफा देने की खबरें आ रही थीं. हालांकि कि पार्टी का कोई भी नेता इसपर खुलकर बोलने से बचता दिखा. खुद ललन सिंह ने इस्तीफे की बात से इनकार करते हुए मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली थी. लेकिन अब दिल्ली में चल रही जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ललन सिंह ने पार्टी पद से इस्तीफे की पेशकश कर दी है.