दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लाल दरवाजा बोनालू समारोह धूमधाम से शुरू, मंदिरों में दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतार - तेलंगाना

लाल दरवाजा बोनालु उत्सव रविवार से शुरू हो गया. इस दौरान मंदिरों में देवी के दर्शन करने के लिए भक्तों की लंबी लाइनें लगी थीं. इसीक्रम में 2 अगस्त को अंबारी शोभायात्रा निकलेगी. उत्सव के मद्देनजर लेकर पुलिस ने तैयारी की है.

बोनालू समारोह धूमधाम से शुरू
बोनालू समारोह धूमधाम से शुरू

By

Published : Aug 1, 2021, 6:36 PM IST

हैदराबाद :लाल दरवाजा बोनालु उत्सव रविवार से शुरू हो गया. पिछले साल कोरोना की वजह से भक्त समारोह में शामिल नहीं हो सके थे. लेकिन इस बार राज्य सरकार ने बोनालू उत्सव मनाने की अनुमति दे दी है. इस दौरान मंदिरों में देवी के दर्शन करने के लिए भक्तों की लंबी लाइनें लगी थीं. वहीं भक्तों को असुविधा से बचाने के लिए पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद थे.

देखिये वीडियो

उत्सव के चलतेलालदरवाजा सिंहवाहिनी महाकाली मंदिर के साथ, चंदूलाल बेला में मथेश्वरी मंदिर, हरिबौली में अक्काना मदन्ना मंदिर, शालिबंदा, उप्पुगुडा, चंद्रयानगुट्टा, मिरलम मंडी और गॉलिगुडा के मंदिरों को बिजली की रोशनी से सजाया गया है.

ये भी पढ़ें -दिल्ली वासियों के लिए खुशखबरी, पिंक और ग्रे मेट्रो को मिली हरी झंडी

बता दें कि शनिवार की की मध्यरात्रि से बालीगम्पा कार्यक्रम के साथ बोनालू उत्सव की शुरुआत हो गई थी. वहीं रविवार की सुबह से ही भक्त बोनालू लेकर मंदिर आ रहे हैं. उत्सव के कारण विभिन्न क्षेत्रों के राजनीतिक नेता, मंत्री आदि ने भी मंदिरों में दर्शन किया.

उत्सव के क्रम में 2 अगस्त को अंबारी शोभायात्रा निकलेगी. इस दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर बैरिकेड्स लगा दिए हैं. साथ ही बोनालू उत्सव के उपलक्ष्य में हैदराबाद महानगर क्षेत्र में शराब की दुकानों को बंद कर दिया गया है. यह दुकानें के अलावा बार भी बुधवार सुबह 6 बजे तक बंद रहेंगे. साथ ही पुलिस ने चेतावनी दी है कि नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details