नई दिल्ली :लक्षद्वीप के सांसद मोहम्मद फैजल ने आरोप लगाया कि प्रशासक प्रफुल्ल पटेल पिछले पांच महीनों में सिर्फ 15-20 दिन लक्षद्वीप में रहे होंगे और उन्होंने द्वीपवासियों की संस्कृति और पारिस्थितिकी को समझने की कोशिश नहीं की.
फैजल ने जोर दिया कि अगर केंद्र द्वीपसमूह से जुड़े विवादास्पद कानूनों को आगे बढ़ाता है तो कानूनी प्रक्रिया का सहारा लिया जाएगा.
प्रशासक के तौर पर पटेल को वापस बुलाने की मांग कर रहे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता ने कहा कि मसौदा कानूनों का लक्षद्वीप समाज का हर तबका विरोध कर रहा है, यहां तक कि स्थानीय भाजपा नेता भी इसके खिलाफ हैं.
उन्होंने आरोप लगाया कि मसौदा कानून पारिस्थितिकीय रूप से संवेदनशील द्वीपों पर विकास कार्य करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों का खुला उल्लंघन है.
बता दें कि पिछले साल दिसंबर में दिनेश्वर शर्मा के निधन के बाद पटेल को लक्षद्वीप के प्रशासक का प्रभार दिया गया था.
फैजल ने कहा कि पटेल स्थानीय लोगों या यहां तक कि उनके प्रतिनिधियों से सलाह-मशविरा किए बिना 'वन-मैन शो' करने की कोशिश कर रहे हैं.
फैजल ने एक साक्षात्कार में कहा, 'वह (पटेल) पदभार संभालने के पांच महीने पूरे कर रहे हैं. इन पांच महीनों में द्वीपों पर उनकी मौजूदगी 15-20 दिन रही होगी. वह कभी भी द्वीप पर लोगों की चिंता, उनकी विरासत और संस्कृति को समझने के लिए नहीं गए.'
लोकसभा सांसद ने कहा कि पटेल ऐसे कानूनों पर जोर दे रहे हैं, जिससे द्वीपवासियों में रोष है, जिनमें से अधिकांश मुस्लिम हैं.
इन कानूनों में गोहत्या पर प्रतिबंध, पंचायत चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों के लिए दो-बच्चे का मानदंड और रिसॉर्ट में शराब परोसने की अनुमति शामिल है.
लक्षद्वीप की प्रजनन दर राष्ट्रीय औसत से बहुत कम
'पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया' ने कहा कि दो-बच्चों का प्रस्तावित मानदंड 'आत्मघाती' है और सभी तर्कों के विपरीत है. एनजीओ ने रेखांकित किया कि 2019-2020 के राष्ट्रीय स्वास्थ्य और परिवार सर्वेक्षण के अनुसार, लक्षद्वीप की कुल प्रजनन दर 1.4 है, जो राष्ट्रीय औसत 2.2 से बहुत कम है और चिंता का विषय है.