दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Delhi Crime: मथुरा-जालंधर पाइप लाइन में लाखों लीटर तेल चोरी, सोती रही पुलिस, इंडियन ऑयल की जांच में खुलासा - Mathura Refinery

मथुरा-जालंधर पाइप लाइन में तेल चोरों ने सेंध लगा ली. दिल्ली के द्वारका से होकर गुजर रही इस तेल पाइप से हजारों लाखों लीटर तेल चोरी करने का मामला सामने आया है. द्वारका सेक्टर 23 पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

्

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 5, 2023, 10:46 PM IST

इंडियन ऑयल की जांच में खुलासा.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में चोरों के हौसले बुलंद है, आए दिन बड़ी वारदात को अंजाम देते हैं. ताजा मामला द्वारका से सामने आया है, जहां इलाके से होकर गुजर रही इंडियन ऑयल की तेल पाइप से लाखों लीटर तेल चोरी की गई है. बताया जा रहा है कि शातिर चोरों ने जमीन से लगभग 15 फुट नीचे से जा रही पाइप लाइन में तेल की चोरी करने के लिए करीब 40 से 50 मीटर लंबी सुरंग बनाई. फिर वहां से पाइप लाइन डालकर तेल चोरी की जा रही थी.

यह चोरी कब से हो रही थी, इसका अंदाजा अभी लगाया नहीं गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि, मौके की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि काफी लंबे समय से पाइप लाइन से तेल चोरी हो रही थी. हैरानी की बात है कि द्वारका दिल्ली का पॉश इलाका माना जाता है. यहां पुलिस की मुस्तैदी हमेशा रहती है, बावजूद इसके पुलिस को भनक तक नहीं लगी. वहीं, तेल माफिया रोजाना हजारों लीटर तेल की चोरी कर रहा था.

मथुरा-जालंधर पाइप लाइन में तेल चोरों ने सेंध लगा ली.

सुरंग में ऑक्सीजन तक का था इंतजाम: इंडियन ऑयल के असिटेंट मैनेजर अभिषेक का कहना है कि इस तरह से तेल चोरी होने से बहुत बड़ा खतरा भी हो सकता था. ब्लास्ट होने से पूरी लाइन में आग लग सकती थी. उन्होंने कहा कि इसी लाइन से पेट्रोल और डीजल आता है, जो बिजवासन तेल डिपो पहुंचता है. जो सुरंग चोरों ने बनाई उसमें बाकायदा ऑक्सीजन की पाइप भी डाली थी, जिससे सांस लेने में आसानी हो. लगभग 40 से 50 मीटर लंबी सुरंग में घुसकर वॉल खोलने के लिए रोजाना सुरंग में घुसकर आना पड़ता था. द्वारका सेक्टर 23 थाना की पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:

  1. दिल्ली में चोरों के निशाने पर टूरिस्ट, चोरों ने मुंबई और उड़ीसा के व्यापारी को बनाया निशाना
  2. आदर्श नगर इलाके में कार का शीशा तोड़कर चोरों ने बैग में रखे 50 हजार रुपयों पर हाथ साफ किए

ABOUT THE AUTHOR

...view details