कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता शुभेंदु अधिकारी (BJP leader Suvendu Adhikari)ने पश्चिम बंगाल में सरकार की 'पक्षपातपूर्ण नीति' के कारण लाखों लोगों को कोविड-19 का टीका लगवाने के मौके से वंचित करने को लेकर बृहस्पतिवार को सत्तारूढ पार्टी तृणमूल कांग्रेस की निंदा की.
अधिकारी ने दावा किया कि केंद्र द्वारा भेजी गयी टीके की कम से कम नौ लाख शीशियां बर्बाद कर दी गयीं जबकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने दावा किया था कि राज्य मई से सभी को मुफ्त टीका लगाएगा एवं जरूरत पड़ी तो टीके खरीदेगा भी.
उन्होंने एक बैठक में भाजपा के स्वास्थ्य स्वयंसेवकों से कहा, ' लेकिन , पूरी तरह पलटी मारते हुए, उन्होंने अपना रूख बदल लिया एवं अब वह अपने राज्य में टीकाकरण की धीमी रफ्तार का ठीकरा केंद्र सरकार पर फोड़ रही हैं.'
अधिकारी ने आरोप लगाया , 'तृणमूल कांग्रेस सरकार ने (टीके) महज कुछ लाख शीशियां खरीदी हैं जबकि अन्य राज्यों ने इस मोर्चे पर अच्छा काम किया है. सत्तारूढ़ पार्टी मानव जीवन, पश्चिम बंगाल के 10 करोड़ लोगों के जीवन पर राजनीति करना चाहती है.'
यह भी पढ़ें- बंगाल विधानसभा में हंगामा : शुभेंदु अधिकारी सहित भाजपा नेताओं ने किया वॉकआउट
उन्होंने कहा कि राज्य में टीका संकट ‘तृणमूल कांग्रेस के करीबी’ लोगों को टोकन देने एवं लाइनों में खड़े लोगों को बाट जोहते छोड़ देने के चलते पैदा हुआ.