लखीमपुर खीरी : जिले में 3 अक्टूबर को तिकुनिया में किसानों के प्रदर्शन के दौरान थार गाड़ी चढ़ाने के मामले में आरोपी बीजेपी सभासद सुमित जायसवाल समेत चार आरोपियों की पुलिस रिमांड मंजूर कर ली है. इसके अलावा सुमित जायसवाल की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे के आरोपी गुरविंदर सिंह की भी रिमांड अदालत ने मंजूर कर ली है. वहीं, हिंसा के मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्र उर्फ मोनू की जमानत पर सुनवाई 28 अक्टूबर को होगी.
दरअसल, आईटी और क्राइम ब्रांच ने किसानों की हत्या के आरोप में दर्ज हत्या के मुकदमे में गिरफ्तार सुमित जयसवाल, नन्दन विष्ट, सत्यम त्रिपाठी और शिशुपाल की दो दिन की रिमांड मांगी थी. सीजेएम चिंतामणि की अदालत में बुधवार को सुनवाई के बाद सुमित जायसवाल समेत चारों आरोपियों की दो दिन की रिमांड स्वीकृत कर दी है. इन चारों आरोपियों को 28 अक्टूबर सुबह 10 बजे से 30 अक्टूबर सुबह 10 बजे तक की रिमांड अदालत ने मंजूर की है.
सुमित जयसवाल की तहरीर पर भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या के आरोप में दर्ज मुकदमे में गिरफ्तार गुरविंदर सिंह की पुलिस रिमांड भी तीन दिन के लिए सीजेएम अदालत ने स्वीकृत कर दी है. 28 अक्टूबर सुबह 10 बजे से 31 अक्टूबर सुबह 10 बजे बजे तक गुरविंदर पुलिस अभिरक्षा में रहेगा. इस दौरान एसआईटी टीम और क्राइम ब्रान्च को गुरविंदर से आला कत्ल बरामद करने का प्रयास करेगी.