लखीमपुर खीरी:लखीमपुर हिंसा (Lakhimpur Violence) मामले में आज केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के आरोपी बेटे आशीष (Ashish Mishra) सहित दो अन्य आरोपियों की जमानत पर सुनवाई होनी है. जिला जज मुकेश मिश्रा की अदालत में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा, आशीष पाण्डेय और लवकुश की जमानत पर सुनवाई होगी. अभियोजन की तरफ से डीजीसी क्रिमिनल अरविंद त्रिपाठी और बचाव पक्ष की तरफ से अवधेश सिंह और उनकी टीम जमानत पर बहस करेगी.
तिकुनिया में तीन अक्टूबर को यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के विरोध को अग्रसेन ग्राउंड के मैदान पर हजारों किसान इकट्ठा हुए थे. संयुक्त किसान मोर्चा की कॉल पर किसानों ने हेलीपैड पर कब्जा कर लिया था. इसी दौरान दोपहर में जब डिप्टी सीएम का कार्यक्रम बदल गया और रूट डायवर्ट हो गया तो किसान वापस जा रहे थे. तभी पीछे से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री की थार जीप ने चार किसानों और एक पत्रकार को कुचल दिया था. इसके कई वीडियो भी वायरल हुए थे.
किसानों का आरोप है कि इस हत्याकांड में थार गाड़ी मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा चला रहे थे. हालांकि, आशीष आरोपों को नकारते रहे हैं. इस मामले में तिकुनिया कोतवाली में किसानों की तरफ से एफआईआर दर्ज है. अब तक मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा मोनू उनके साथी व्यापारी अंकित दास सहित 13 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. एसआईटी इसकी जांच कर रही है.