दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लखीमपुर हिंसा मामला: आशीष मिश्रा की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.

etv bharat
आशीष मिश्रा की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

By

Published : Sep 6, 2022, 8:04 AM IST

Updated : Sep 6, 2022, 10:55 AM IST

दिल्ली: लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. मिश्रा की कार उस काफिले का हिस्सा थी, जिसने पिछले साल लखीमपुर खीरी में प्रदर्शन कर रहे चार किसानों सहित आठ लोगों को कुचल दिया था. आशीष हत्या और साजिश के मामले में मुख्य आरोपी हैं.

आशीष मिश्रा ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी है. बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आशीष मिश्रा को जमानत देने से इनकार कर दिया था. पिछले साल तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया थाना क्षेत्र में हिंसा के दौरान आठ लोगों की मौत हो गई थी. यह घटना तब हुई जब केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलित किसान उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के इलाके के दौरे का विरोध कर रहे थे. उत्तर प्रदेश पुलिस की प्राथमिकी के अनुसार चार किसानों को एक एसयूवी ने कुचल दिया, जिसमें आशीष मिश्रा बैठे थे. घटना के बाद गुस्साए किसानों ने चालक और दो बीजेपी कार्यकर्ताओं की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी. इस हिंसा में एक पत्रकार की भी मौत हो गई थी.

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज की थी जमानत

इससे पहले केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा की ज़मानत याचिका ख़ारिज करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा था कि लखीमपुर मामले में 4 किसान मरे. आरोपी की गाड़ी वहां मौजूद थी, यह सबसे बड़ा तथ्य है. यह मामला जघन्य अपराध की श्रेणी में आता है. आशीष मिश्र की तरफ़ से वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल चतुर्वेदी, पीड़ितों की तरफ से कमलजीत राखड़ा, राज्य सरकार की तरफ से AAG विनोद शाही मौजूद रहे. इसके बाद आशीष मिश्रा ने सुप्रिम कोर्ट में जमानत की अर्जी दी थी.

ये भी पढ़ें- जालौन में सिपाही और होमगार्ड के बीच जमकर चले लात घूंसे, सिपाही निलंबित, देखें Video

Last Updated : Sep 6, 2022, 10:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details