लखीमपुर खीरी :लखीमपुर हिंसा मामले में मुख्य आरोपी केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को रिमांड पर लिया है. सीजेएम अदालत में शुक्रवार को अभियोजन और बचाव पक्ष के बीच बहस हुई. सीजेएम अदालत ने बाद ने 48 घण्टे की पुलिस रिमांड आशीष मिश्रा समेत चार आरोपियों की स्वीकार कर ली. पुलिस ने आशीष के साथ उसके साथी अंकित दास, लतीफ उर्फ काले और शेखर भारती को भी रिमांड पर लिया है.
सीजेएम कोर्ट में आज बचाव पक्ष और अभियोजन पक्ष के बीच बहस हुई. पुलिस ने तीन दिनों की रिमाण्ड की अर्जी अदालत में दी थी. बचाव पक्ष ने दोबारा पुलिस रिमांड का विरोध किया. बचाव पक्ष के वकील अवधेश सिंह ने पुलिस के दोबारा रिमांड लेने पर कई सवाल खड़े किए. इधर अभियोजन ने कहा कि पूरे मामले में आशीष और चारों आरोपियों की पुलिस रिमांड केस की तफ्तीश में जरूरी है. सीजेएम चिंताराम ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया और करीब एक घंटे बाद, दो दिनों की पुलिस रिमांड आरोपी आशीष मिश्रा, अंकित दास, लतीफ और शेखर भारती की दे दी.