लखीमपुरः जिले में बुधवार सुबह बड़ा सड़क हादसा (road accident in lakhimpur) हो गया. इस हादसे में बस में सवार अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई घायल हैं. बताया जा रहा है कि ईसानगर थाना क्षेत्र के खमरिया पुलिस चौकी के पास शारदा नदी के पुल पर बड़ी संख्या में यात्रियों से भरी निजी बस और ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया और मुआवजे की घोषणा की. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि 'यूपी के लखीमपुर खीरी में हुए हादसे से व्यथित हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें. प्रत्येक मृतक के परिजन को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये दिए जाएंगे और घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे.' वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी हादसे में मारे गए लोगों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है.
धौरहरा से करीब 50 यात्रियों को लेकर एक निजी बस सुबह करीब 7.30 बजे लखीमपुर आ रही थी. ईसानगर थाना क्षेत्र के खमरिया पुलिस चौकी के पास शारदा नदी के पुल पर लखीमपुर की ओर से बहराइच जा रही एक ट्रक से टकरा गई. हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो लोगों की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई थी. वहीं, हादसे में करीब 22 लोगों की हालत गंभीर है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गई और घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया गया. डीएम महेंद्र बहादुर सिंह और एसपी संजीव सुमन घायलों के बचाव और उपचार की निगरानी के लिए पहुंचे. डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि उपचार के दौरान 2 यात्रियों की और मौत हो गई, कुल मिलाकर अब मृतकों की संख्या 10 हो गई है.