दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लखीमपुर खीरी में बस और ट्रक की भिड़ंत में 10 की मौत, पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया शोक - road accident in lakhimpur

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में बस और ट्रक की आमने सामने टक्कर (lakhimpur road accident) हो गयी. इस हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत हो गयी और 24 अन्य घायल हो गये. सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर शोक जताया. पीएम मोदी ने मुआवजे की घोषणा की.

etv bharat
lakhimpur road accident eight commuters died

By

Published : Sep 28, 2022, 10:09 AM IST

Updated : Sep 28, 2022, 3:54 PM IST

लखीमपुरः जिले में बुधवार सुबह बड़ा सड़क हादसा (road accident in lakhimpur) हो गया. इस हादसे में बस में सवार अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई घायल हैं. बताया जा रहा है कि ईसानगर थाना क्षेत्र के खमरिया पुलिस चौकी के पास शारदा नदी के पुल पर बड़ी संख्या में यात्रियों से भरी निजी बस और ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया और मुआवजे की घोषणा की. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि 'यूपी के लखीमपुर खीरी में हुए हादसे से व्यथित हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें. प्रत्येक मृतक के परिजन को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये दिए जाएंगे और घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे.' वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी हादसे में मारे गए लोगों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है.

धौरहरा से करीब 50 यात्रियों को लेकर एक निजी बस सुबह करीब 7.30 बजे लखीमपुर आ रही थी. ईसानगर थाना क्षेत्र के खमरिया पुलिस चौकी के पास शारदा नदी के पुल पर लखीमपुर की ओर से बहराइच जा रही एक ट्रक से टकरा गई. हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो लोगों की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई थी. वहीं, हादसे में करीब 22 लोगों की हालत गंभीर है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गई और घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया गया. डीएम महेंद्र बहादुर सिंह और एसपी संजीव सुमन घायलों के बचाव और उपचार की निगरानी के लिए पहुंचे. डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि उपचार के दौरान 2 यात्रियों की और मौत हो गई, कुल मिलाकर अब मृतकों की संख्या 10 हो गई है.

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद लखीमपुर खीरी में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर दुख जताया और दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. सीएम योगी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की. इसके साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए.

हादसे के बाद कमिश्नर रोशन जैकब लखनऊ से लखीमपुर भी पहुंचीं. जिला अस्पताल में पहुंच कर उन्होंने ने घायलों का हाल जाना. कमिश्नर रोशन जैकब ने बताया कि 14 गंभीर घायलों को लखनऊ केजीएमयू भेजा गया है. केजीएमयू के डॉक्टरों से बात की गयी है और उनको बेहतर इलाज करने के निर्देश दिये गये हैं. वहीं जिला अस्पताल में अभी 23 घायलों का इलाज चल रहा है. हादसा ट्रक ड्राइवर की लापवाही से हुआ. कमिश्नर ने कहा कि मृतकों में अगर कोई किसान होगा, तो उसको मुख्यमंत्री किसान दुर्घटना बीमा से आर्थिक मदद दी जाएगी. वहीं, घायलों को भी आपदा राहत कोष से मदद करवाई जा रही है.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर में एक शख्स के पेट से निकले 63 स्टील के चम्मच, जानें फिर क्या हुआ

Last Updated : Sep 28, 2022, 3:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details