लखनऊ : लखीमपुर खीरी हिंसा को भले ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुआवजे और सरकारी नौकरी के मरहम से शांत करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन विपक्षी पार्टियों के नेता इस वाक्या को लेकर लगातार भाजपा पर हमलावर हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ ही अब इस सियासी घेराबंदी में आम आदमी पार्टी की भी सक्रियता देखते बन रही है.
दरअसल, खौफ और मौत की वो तस्वीर सामने आई है, जिसे देख कोई भी खौफजदा हो जाए. सामने आए वीडियो में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा ने किस तरह से किसानों पर गाड़ी चढ़ाई और भाजपा नेताओं के काफिले की गाड़ियां जिस रफ्तार में जा रही हैं, उससे पूरी घटना की गंभीरता को समझा जा सकता है. खैर, पूरे विवाद के बाद मीडिया के कैमरे तले आए केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा ने अपने बेटे के बचाव में कई सफाईनामे तो पेश किए, पर इस वीडियो में सामने आई तस्वीरों को देख वो क्या कहेंगे.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, नरेंद्र मोदी जी आपकी सरकार ने बगैर किसी ऑर्डर और FIR के मुझे पिछले 28 घंटे से हिरासत में रखा है. अन्नदाता को कुचल देने वाला ये व्यक्ति अब तक गिरफ्तार नहीं हुआ. क्यों? आगे प्रियंका ने पीएम मोदी के लखनऊ आगमन पर भी निशाना साधा.
इधर, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के समर्थन में उतरे राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि जिसे हिरासत में रखा है, वो डरती नहीं है. सच्ची कांग्रेसी है, हार नहीं मानेगी.
इससे पहले राहुल ने ट्वीट किया कि प्रियंका, मैं जानता हूं तुम पीछे नहीं हटोगी. तुम्हारी हिम्मत से वे डर गए हैं.