हैदराबाद : लखीमपुर खीरी हिंसा मामले को लेकर सवालों के घेरे में आए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी को दिल्ली तलब किया गया है. इससे पहले उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, यहां वह पत्रकारों पर नाराजगी जाहिर करते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में एक समाचार चैनल के पत्रकार ने केंद्रीय गृहराज्य मंत्री से जब बेटे आशीष को लेकर सवाल पूछा तो वह बुरी तरह से भड़क गए.
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा, पत्रकार से बोले कि क्या बात है, पत्रकार ने जब फिर सवाल दोहराया तो गुस्साते हुए बोले बेवकूफी के सवाल मत करो, दिमाग खराब है क्या बे, लोगों ने उनको समझाने की कोशिश की तो वह पास में एक खड़े एक और पत्रकार का मोबाइल पकड़कर गुस्साते हुए बोले, बंद करो इसे.
गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र ने पत्रकारों से की अभद्रता लखीमपुर खीरी हत्याकांड में अब गृह राज्यमंत्री के बेटे अशीष मिश्रा के साथ साथ खुद मंत्री अजय मिश्रा पर भी कारवाई की तलवार लटकती दिख रही है. ऑल इंडिया किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और संयुक्त किसान मोर्चा के पांच सदस्यीय कमेटी के सदस्य डॉ. अशोक धावले ने कहा है कि किसान मोर्चा गृह राज्यमंत्री को बर्खास्त करने की मांग के साथ उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और अन्य राज्यों में अपनी मुहिम तेज करेगा.
इससे पहले संयुक्त किसान मोर्चा ने बयान जारी कर कहा था कि हत्याकांड में SIT की जांच रिपोर्ट का उन्होंने संज्ञान लिया है, जिसमें 13 आरोपियों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गये हैं. गृह राज्य मंत्री के बेटे अशीष मिश्रा भी आरोपियों में शमिल हैं. न्यायिक मजिस्ट्रेट को सौंपे गए अपने बयान में विशेष जांच दल ने पुष्टि की थी कि अब तक के विवेचना और संकलित सक्ष्यों से यह प्रमाणित हुआ कि उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा उक्त अपराधिक कृत्य को लापरवाही एवं उपेक्षा से नहीं, बल्कि जानबूझकर सुनियोजित योजना के अनुसार जान से मारने की नीयत से कारित किया है. जिसके कारण पांच लोगों की मौत हुई है.
डॉ. अशोक धावले, किसान नेता ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए किसान नेता अशोक धावले ने बताया कि एसआईटी की जांच में भी वही बात सामने आई है जो किसान मोर्चा घटना के पहले दिन से कह रहा है. 3 अक्टूबर को हुई घटना के बाद किसान मोर्चा ने आरोप लगाया था कि यह कोई दुर्घटना नहीं, बल्की साजिश के तहत अंजाम दी गई अपराधिक वारदात है.
अशोक धावले ने बताया कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में किसान नेताओं की बैठकें भी हुई है और वह दोनों राज्यों में गृह राज्यमंत्री की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग के साथ आंदोलन शुरू कर सकते हैं.
राज्यों में विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र भाजपा पर दबाव लगातार बढ़ रहा है और सूत्रों की मानें तो इसी कारण अजय मिश्र को दिल्ली तलब कर लिया गया है. वहीं दूसरी तरफ गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा की एक और ताजा वीडियो वायरल हो गई है जिसमें बेटे अजय मिश्रा के बाबत सवाल पूछे जाने पर वह भड़क गये और न केवल पत्रकार का माइक पकड़ उसे धमकाया बल्की गाली गलौज भी की.
पढ़ेंःशीतकालीन सत्र 13वां दिन : संसद में लखीमपुर मुद्दे पर हंगामा