लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में रविवार को हुई हिंसा में जान गंवाने वाले 28 वर्षीय पत्रकार रमन कश्यप के परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग हो रही है. स्थानीय पत्रकारों ने पत्रकार रमन कश्यप के परिवार के लिए 50 लाख रुपये के मुआवजे की मांग की है, जो एक निजी टीवी चैनल के लिए काम करते थे.
उन्होंने पत्रकार की पत्नी के लिए नौकरी और मामले के आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की भी मांग की.
कश्यप लखीमपुर खीरी जिले की निघासन तहसील के रहने वाले थे. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा का पैतृक गांव बनबीरपुर भी इसी तहसील के अंतर्गत आता है.
कश्यप की मौत को लेकर सोमवार को पत्रकारों ने निघासन में धरना दिया था, जिसमें उनके पिता भी शामिल हुए थे.
पत्रकार के पिता राम दुलारे ने बताया कि उनका बेटा रविवार को किसानों के विरोध प्रदर्शन की कवरेज के लिए गया था, तभी वह एक वाहन की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया था. उन्होंने बताया कि घटना के बाद से वह कई घंटे तक लापता रहा, बाद में पता चला कि उसे तीन अक्टूबर की देर रात जिला अस्पताल लाया गया. सोमवार को उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया. बाद में रमन कश्यप के शव की पहचान उनके पिता ने की थी.