दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Lakhimpur Kheri Case में चार्जशीट दाखिल होने के बाद राकेश टिकैत ने की ये मांग - lakhimpur kheri violence

लखीमपुर खीरी के तिकुनिया हिंसा मामले (Lakhimpur Kheri Case) में सोमवार को कोर्ट में आरोपपत्र दाखिल किया गया, जिसमें आशीष मिश्रा को मुख्य आरोपी बनाया गया है. वहीं, इस मामले में किसान नेता राकेश टिकैत (Farmers leader Rakesh Tikait) ने ट्वीट किया कि चार्जशीट दाखिल होने के बाद टेनी को मंत्रिमंडल में बने रहने का कोई हक नहीं है. अजय टेनी को सरकार तुरंत बर्खास्त करे.

किसान नेता राकेश टिकैत
किसान नेता राकेश टिकैत

By

Published : Jan 4, 2022, 12:58 PM IST

Updated : Jan 4, 2022, 1:28 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : लखीमपुर हिंसा मामले (Lakhimpur Kheri Case) में SIT ने पांच हजार पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर दी है. वहीं, इस चार्जशीट में गृह राज्य मंत्री के बेटे का नाम बतौर मुख्य आरोपी आने के बाद भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (rakesh tikait on sit report) ने भाजपा को आड़े हाथों लिया है.

आज किसान नेता राकेश टिकैत (Farmers leader rakesh tikait tweets) ने मंत्री अजय मिश्रा टेनी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि लखीमपुर हत्याकांड में SIT की रिपोर्ट (SIT report on lakhimpur kheri case) आने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि घटना सुनियोजित था. गृह राज्य मंत्री का बेटा केस का मुख्य आरोपी है. चार्जशीट के बाद टेनी को मंत्रिमंडल में बने रहने का कोई हक नहीं है. अजय टेनी को सरकार तुरंत बर्खास्त करे.

राकेश टिकैत की ट्वीट

गौरतलब है कि चार्जशीट में SIT ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को मुख्य आरोपी बनाया है. सबूत मिटाने के आरोप में एक और अभियुक्त वीरेंद्र शुक्ला का नाम भी जोड़ा गया है. वीरेंद्र शुक्ला अजय मिश्रा टेनी के साले हैं.

लखीमपुर खीरी के तिकुनिया हिंसा मामले में सोमवार को कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया गया. करीब पांच हजार पन्नों की चार्जशीट एक बक्से में अभियोजन सीजेएम कोर्ट लाया और कोर्ट के सामने पेश किया. चार्जशीट में 13 अभियुक्तों के अलावा एक और अभियुक्त का नाम साक्ष्य मिटाने में बढ़ाया गया है. सबूत मिटाने के आरोप में एक और अभियुक्त वीरेंद्र शुक्ला का नाम जोड़ा गया है. वीरेंद्र शुक्ला केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी का साला है.

पढ़ें :लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में 5 हजार पन्नों की चार्जशीट दाखिल, आशीष मिश्रा मुख्य आरोपी

बता दें कि तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया में किसानों के प्रदर्शन के दौरान गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा समेत उसके 13 साथियों पर थार गाड़ी चढ़ाकर चार किसानों और एक पत्रकार की हत्या का आरोप है. इस मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में SIT कर रही है.

SIT के अधिकारी कोर्ट में सीओ संदीप सिंह, विवेचक विद्याराम दिवाकर बोलेरो गाड़ी से बक्से में भरकर पांच हजार पन्नों की चार्जशीट लेकर पहुंचे. CJM चिंताराम के सामने SIT ने चार्जशीट पेश की. एसपीओ एसपी यादव ने बताया कि पांच हजार पन्नों की चार्जशीट अदालत में दाखिल की गई है. उन्होंने कहा कि मंत्री पुत्र आशीष मिश्रा, अंकित दास के साथ 13 अभियुक्तों पर आरोप पत्र दाखिल किया गया है. इसके साथ ही सबूत मिटाने के आरोप में एक और अभियुक्त पलिया ब्लॉक प्रमुख वीरेंद्र शुक्ला का नाम शामिल किया गया है.

Last Updated : Jan 4, 2022, 1:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details