हैदराबाद :उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में रविवार को हुई हिंसा में आठ लोगों की मौत के बाद बवाल मचा हुआ है. लखीमपुर खीरी राजनीति का अड्डा बना गया है. इस घटना को लेकर उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. वहीं, विपक्षी दल भाजपा और योगी सरकार पर हमलावर हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत अन्य दलों के प्रमुख नेता लखीमपुर खीरी जाकर पीड़ितों से मिलना चाहते थे, लेकिन प्रशासन ने नेताओं को वहां जाने से रोक दिया.
केंद्रीय कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई इस हिंसा के बाद योगी सरकार बैकफुट पर है. हालांकि, योगी सरकार ने सोमवार को पीड़ितों के लिए मुआवजे का एलान स्थिति को संभालने की कोशिश की है. सरकार की तरफ से कहा गया कि सभी मृतकों के एक-एक परिजन को सरकारी नौकरी और 45-45 लाख रुपये प्रति परिवार आर्थिक सहायता दी जाएगी. साथ ही सरकार की तरफ से रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने का आश्वासन दिया गया है.
एडीजी (लॉ एंड आर्डर) प्रशांत कुमार ने कहा, हमने किसान सगठनों और तमाम लोगों से बात की, उसमें यह स्पष्ट किया गया कि शासन के द्वारा पूर्व में ही इस घटना पर खेद जताया जा चुका है. शासन द्वारा यह भी कहा गया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. इस घटना में जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
लखीमपुर खीरी में तिकुनिया पुलिस थाने में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा और 15 अन्य के खिलाफ हत्या और हिंसा भड़काने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है.
पुलिस हिरासत में प्रियंका
लखीमपुर खीरी हिंसा के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी रविवार देर रात अचानक लखनऊ पहुंच गईं परंतु परंतु प्रशासन ने अनुमति नहीं दी तब लखीमपुर खीरी के लिए सड़क के रास्ते रवाना हो गईं. रास्ते में पुलिस से तीखी बहस होने के बाद प्रियंका गांधी को सीतापुर में हाउस अरेसट कर लिया गया. इसके बाद उन्हें सीतापुर के गेस्ट हाउस में रखा गया. पुलिस से बहस के दौरान प्रियंका ने कहा कि पुलिस वाले उनका अपहरण करन रहे हैं.
पढें- हिरासत में लिए जाने पर प्रियंका का हमला - तुम लोग मेरा अपहरण कर रहे हो
हिरासत में अखिलेश यादव
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी सोमवार सुबह लखीमपुर खीरी जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. इसके बाद सपा अध्यक्ष धरने पर बैठ गए. पुलिस ने अखिलेश को सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ हिरासत में लेकर ईको गार्डन में रखा है. करीब छह घंटे की हिरासत के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया है.
इस मौके पर अखिलेश ने कहा कि सपा की मांग है कि मृतक किसानों के परिवारों को दो करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए. उन्होंने पुलिस प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि किसानों की छवि खराब करने के लिए पुलिस ने ही गाड़ियों को जलाया हो. उन्होंने कहा कि इस घटना में शामिल दोषियों को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए.
पढ़ें- लखीमपुर खीरी हिंसा : ETV BHARAT से बोले अखिलेश यादव- इतनी तानाशाही हिटलर के शासन काल में भी नहीं थी
मायावती ने की न्यायिक जांच की मांग
बसपा अध्यक्ष मायावती ने किसानों की मौत पर दुख जताते हुए भाजपा सरकार पर हमला बोला है. मायावती ने कहा कि हमारी पार्टी मांग करती है कि इस घटना की न्यायिक जांच की जाए. उन्होंने ट्वीट कर कहा- बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्र को रविवार देर रात लखनऊ में उनके निवास पर नजरबंद कर दिया गया जो अभी भी जारी है, ताकि उनके नेतृत्व में पार्टी का प्रतिनिधिमंडल लखीमपुर खीरी जाकर किसान हत्याकांड की सही रिपोर्ट न प्राप्त कर सके. यह अति-दुःखद व निंदनीय है.