दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी के आरोप पर बोले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, न्यायालय में विचाराधीन मामलों पर सदन में चर्चा नहीं होती - लखीमपुर खीरी हिंसा मामला

राज्य सभा में नेता पीयूष गोयल ने राहुल गांधी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी हिंसा मामला न्यायालय के विचाराधीन है.

piyush goyal
पीयूष गोयल

By

Published : Dec 15, 2021, 2:26 PM IST

Updated : Dec 15, 2021, 8:06 PM IST

नई दिल्ली :लखीमपुर खीरी हिंसा पर एसआईटी रिपोर्ट के मामले में लोक सभा में नहीं बोलने देने के राहुल गांधी के आरोप पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री और राज्य सभा में नेता पीयूष गोयल ने कहा कि लखीमपुर खीरी मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर, और सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो रही है.

पीयूष गोयल का बयान

राहुल गांधी के स्थगन प्रस्ताव के नोटिस और सदन में नहीं बोलने देने के आरोप पर जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि यह मामला न्यायालय के विचाराधीन है और न्यायालय के अंतर्गत विचाराधीन मामले पर सदन में चर्चा नहीं होती है.

उन्होंने राज्य सभा की कार्यवाही को सुचारू रूप से नहीं चलने देने का आरोप विपक्षी दलों पर लगाते हुए कहा कि सदन की गरिमा एवं सुरक्षाकर्मियों की इज्जत और गरिमा को बचाने के लिए निलंबित 12 सांसदों को अपने व्यवहार के लिए प्रायश्चित जता कर माफी मांगनी चाहिए और उसके बाद सदन में आकर कार्यवाही में हिस्सा लेना चाहिए.

पढ़ें :- Lakhimpur Kheri: राहुल गांधी ने क्यों कहा 'मोदी जी, फिर से माफी मांगने का टाइम आ गया'

विपक्ष को मुद्दाविहीन बताते हुए पीयूष गोयल ने कहा कि आज लोक सभा में महंगाई और राज्य सभा में ओमिक्रोन के महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा होनी थी लेकिन विरोधी दलों के पास कोई मुद्दा नहीं है. उनके पास सरकार की आलोचना करने के लिए और जनता की समस्या उठाने के लिए कोई विषय ही नहीं है, कोई इच्छा नहीं है.

(एजेंसी इनपुट)

Last Updated : Dec 15, 2021, 8:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details