दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुकदमे में वांछित आरोपी ही पुलिस को फोन करके धमका रहा, गाली-गलौच भी की - पुलिस अधिकारियों को फोन करके धमकाने का मामला

राजस्थान के कोटा में फरार चल रहे वांछित आरोपी की ओर से पुलिस अधिकारियों को फोन करके धमकाने का मामला सामने आया है. वहीं, पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश जारी है.

Lakhan Singh Meena Viral Video
लाखन सिंह मीणा...

By

Published : Jul 27, 2023, 4:38 PM IST

मुकदमे में वांछित आरोपी ही पुलिस को धमका रहा...

कोटा. जिले में एक मुकदमें में फरार चल रहे वांछित आरोपी की ओर से पुलिस अधिकारियों को फोन पर धमकाने का मामला सामने आया है. आरोपी फोन पर पुलिस अधिकारियों को गालियां भी दे रहा है. यहीं नहीं आरोपी ने फोन कॉल की वीडियो रिकॉर्डिंग साथी से बनवाई और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी.

आरोपी ने उसकी तरफ से दर्ज मामले में पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है. साथ ही मामले की शिकायत राष्ट्रपति से करने की बात भी कही है. बताया जा रहा है कि लाखन सिंह मीणा ने कुछ दिन पहले नयापुरा थाने में एक रिपोर्ट दी थी कि उसके साथ कुछ लोगों ने कलेक्ट्रेट चौराहे के नजदीक मारपीट की है. इस मामले में एससी एसटी एक्ट में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. इस प्रकरण पर पुलिस उप अधीक्षक शंकर लाल मीणा का कहना है कि जांच चल रही है.

लाखन सिंह मीणा का ट्वीट...

धमकाने के मामले में वांछित है आरोपीः नयापुरा थाना अधिकारी रमेश मीणा का कहना है कि लाखन मीणा शराब के नशे में फोन कर रहा था. उन्होंने बताया कि बुधवार रात को ही इस तरह से फोन लाखन मीणा ने किया है. वह हमारे मामले में वांछित चल रहा है, उसे पकड़ने के लिए टीम लगातार प्रयास कर रही है. सीआई रमेश मीणा का कहना है कि आरोपी लाखन सिंह के खिलाफ नवरंग ट्रेवल्स के संचालक दिव्यांक त्रेहान ने रिपोर्ट दी थी कि उसे फोन पर धमकाया और यात्रियों को फ्री में सफर कराने की धमकी दी थी. साथ ही फ्री में यात्रा नहीं करवाने की एवज में एससी एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी दी थी, इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया था.

पढ़ें :पुलिस कस्टडी में कुलदीप जघीना की हत्या का मामला, जांच में सामने आई यह बड़ी चूक, अब इंटेलिजेंस करेगी जांच

ओम बिरला व धारीवाल के नाम से दे रहा धमकीः लाखन सिंह मीणा ने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट बीजेपी के नेताओं के साथ किए हुए हैं. वायरल हुए वीडियो में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और शांति धारीवाल के नाम से धमकी दे रहा है. साथ ही मारपीट के आरोपियों को प्रहलाद गुंजल का समर्थक बता रहा है. वह पुलिस अधिकारियों को धमकाते हुए कहता है कि 500 लोगों के साथ थाने पर धरना-प्रदर्शन करूंगा. साथ ही वह डिप्टी और सीआई को यह भी कह रहा है कि मैं बताता हूं कि लाखन सिंह मीणा कौन है. वहीं, एसपी को भी फोन करने की बात कह रहा है. साथ ही वह यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और उनके बेटे कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अमित धारीवाल को फोन लगाने का वीडियो भी वायरल कर रहा है. प्रकरण में सामने आया है कि इससे पहले भी देर रात को उसने पुलिस उपाधीक्षक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को फोन किया है.

सोशल मीडिया पर किया यह पोस्टः लाखन सिंह मीणा ने सोशल मीडिया पर भी एक पोस्ट किया है. जिसमें उसने कहा कि मुझे पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन ससम्मान छोड़ दिया है. साथ ही लोगों से अपील भी की है कि वह उसकी मदद करें और पुलिस के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करें. उसका कहना है कि धारा तीन में कुछ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. इस मामले में पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. ऐसे में अब कोटा रेंज आईजी का घेराव किया जाएगा और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details