दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भूगर्भ विज्ञानी का दावा, ऋषि गंगा के मुहाने पर बनी झील से आपदा का खतरा - चमोली की ऋषिगंगा नदी

श्रीनगर गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के भूगर्भ विज्ञान के प्रोफेसर ने दावा किया है कि रैणी गांव के ऊपर ऋषि गंगा के मुहाने पर एक झील बन गई है. यह झील अगर टूटी तो ऋषि गंगा में फिर से तबाही आ सकती है.

lake
lake

By

Published : Feb 11, 2021, 5:32 PM IST

चमोली :ऋषिगंगा में आई तबाही की बाढ़ को अभी पांच दिन ही हुए हैं. इसी नदी के मुहाने पर फिर एक बड़ा खतरा सिर उठाए खड़ा हो गया है. ऋषि गंगा के मुहाने पर एक झील बन गई है. श्रीनगर गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के भूगर्भ विज्ञान के प्रोफेसर ने इसका खुलासा किया है.

प्रोफेसर नरेश राणा ऋषि गंगा के मुहाने तक गए हैं. उन्होंने उस स्थान का वीडियो बनाया है. इस वीडियो में राणा ने ऋषि गंगा नदी का मुहाना दिखाया है. सात फरवरी को ग्लेशियर टूटने के बाद काफी सारा मलबा नदी के मुहाने पर भी जमा हुआ है. इसी मलबे से नदी के मुहाने पर झील ने आकार ले लिया है. इस मलबे ने ऋषि गंगा के प्रवाह को रोक दिया है.

ऋषिगंगा के मुहाने पर बनी झील से आपदा का खतरा

ढ़ें- प्रियंका गांधी प्रयागराज पहुंचीं, मौनी अमावस्या पर संगम में लगाईं डुबकी

प्रोफेसर राणा का कहना है कि अगर समय रहते इस मलबे को हटाकर नदी के प्रवाह को सुचारू नहीं किया जाता है, तो फिर आपदा आ सकती है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि ऋषि गंगा के मुहाने पर वाकई झील बन गई है. इसमें लगातार पानी इकट्ठा हो रहा है. प्रोफेसर राणा ने सरकार से समय रहते इस पानी की निकासी करने को कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details