नई दिल्ली :राष्ट्रीय राजधानी का प्रमुख बाजार लाजपत नगर मार्केट (Lajpat Nagar Market) को आज से खोला जाएगा. सोमवार को जिला प्रशासन और मार्केट एसोसिएशन के बीच बैठक हुई थी. बैठक में बाजार को कोरोना प्रोटोकॉल (Corona Protocol) का पालने करते हुए आज 11 बजे के बाद दुकानों को खोलने का पैसला किया गया.
मार्केट एसोसिएशन के सदस्य ने बताया कि जो भी आदेश शासन और प्रशासन की ओर से जारी होगा, मार्केट एसोसिएशन उन आदेशों का कड़े तरीके से पालन किया जाएगा.
बता दें कि दिल्ली का लाजपत नगर मार्केट शहर के प्रमुख बाजारों में से एक है और यहां भारी संख्या में लोग शॉपिंग के लिए आते हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मार्केट बंद करने का फैसला लिया गया था. जिसके बाद मार्केट खुलने पर लोगों की भीड़ एकाएक बढ़ गई. यहां पर बढ़ती भीड़ से कोरोना के मामले भी बढ़ न जाए इसलिए मार्केट को बंद करने का फैसला लिया गया था.