दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली के लाजपत नगर मार्केट से हटा प्रतिबंध, आज से फिर खुलेगा बाजार - Delhi CM Arvind Kejriwal

जिला प्रशासन और मार्केट एसोसिएशन के बीच हुई मीटिंग के बाद लाजपत नगर मार्केट को आज 11 बजे के बाद खोल दिया जाएगा.

दिल्ली के लाजपत नगर मार्केट
दिल्ली के लाजपत नगर मार्केट

By

Published : Jul 6, 2021, 11:10 AM IST

नई दिल्ली :राष्ट्रीय राजधानी का प्रमुख बाजार लाजपत नगर मार्केट (Lajpat Nagar Market) को आज से खोला जाएगा. सोमवार को जिला प्रशासन और मार्केट एसोसिएशन के बीच बैठक हुई थी. बैठक में बाजार को कोरोना प्रोटोकॉल (Corona Protocol) का पालने करते हुए आज 11 बजे के बाद दुकानों को खोलने का पैसला किया गया.

मार्केट एसोसिएशन के सदस्य ने बताया कि जो भी आदेश शासन और प्रशासन की ओर से जारी होगा, मार्केट एसोसिएशन उन आदेशों का कड़े तरीके से पालन किया जाएगा.

बता दें कि दिल्ली का लाजपत नगर मार्केट शहर के प्रमुख बाजारों में से एक है और यहां भारी संख्या में लोग शॉपिंग के लिए आते हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मार्केट बंद करने का फैसला लिया गया था. जिसके बाद मार्केट खुलने पर लोगों की भीड़ एकाएक बढ़ गई. यहां पर बढ़ती भीड़ से कोरोना के मामले भी बढ़ न जाए इसलिए मार्केट को बंद करने का फैसला लिया गया था.

पढ़ें :कोविड नियमों के उल्लंघन के कारण दिल्ली स्थित पॉश मार्केट में लगा ताला

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) दूसरी लहर के दौरान कई बार यह कह चुके हैं कि वह नहीं चाहते हैं कि लॉकडाउन की घोषणा की जाए, लेकिन अगर लोग घरों से निकलने को लेकर प्रशासन का आदेश नहीं मानेंगे तो यही अंतिम उपाय है.

अनलॉक के बाद ये मार्केट खुला था

अनलॉक के बाद ये मार्केट खुला था. लेकिन यहां नियमों का पालन नहीं हो रहा था और संक्रमण का खतरा बढ़ रहा था. इसी के बाद जिला प्रशासन ने अगले आदेश तक मार्केट बंद रखने का आदेश जारी कर दिया था. बताया जा रहा है कि मार्केट एसोसिएशन और जिला प्रशासन की बैठक के बाद बाजार को दुबारा खोले जाने का निर्णय लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details