लाहौल स्पीति:हिमाचल में पिछले दिनों आई आपदा के बाद अब पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन का खतरा मंडराने लगा है. इसका असर अब जिला लाहौल स्पीति में भी देखने को मिल रहा है. लाहौल घाटी से के लिंडुर गांव में भूस्खलन से कई घरों में दरारें आ गई है. जिससे इनमें रहने वाले ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. इतना ही नहीं लाहौल घाटी में कई बीघा जमीन भी लैंडस्लाइड की चपेट में आ गई है. ऐसे में ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार और डीसी लाहौल स्पीति से जल्द से जल्द यहां पर भू-वैज्ञानिकों की टीम भेजने की मांग की है.
लाहौल स्पीति जिले के लिंडुर गांव में लैंडस्लाइड से करीब 12 घरों में दरारें आ गई हैं. जिससे लोगों को किसी अनहोनी होने का डर सताने लगा है. ग्रामीणों सरकार से लाहौल स्पीति में भू-वैज्ञानिकों की टीम से सर्वे कराने की मांग की है. साथ ही जो ग्रामीण प्रभावित हुए हैं, उन्हें दूसरी जगह विस्थापित करने की मांग की है. इसी विषय को लेकर लाहौल घाटी के लोगों ने डीसी लाहौल स्पीति और मुख्यमंत्री को भी एक पत्र भेजा है.
ग्रामीणों ने पत्र में लिखा है कि जुलाई और अगस्त माह के दौरान लाहौल घाटी में भी बारिश हुई. जिससे लिंडुर गांव में कई बीघा कृषि भूमि भी क्षतिग्रस्त हुई है. इसके अलावा कृषि भूमि और गांव के बीच से गुजरने वाले रास्तों में दरारें आ गई है. गांव में 12 घरों की दीवारों और फर्श में दरारें आ गई है. जिसके चलते घरों में सोने से भी अब लोग डर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि अब लाहौल घाटी में कभी भी बर्फबारी हो सकती है और बर्फ के वजन के चलते भी घरों को नुकसान हो सकता है.