दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Lady Teacher Transferred: कक्षा में शोर मचा रहे थे बच्चे, तो महिला टीचर ने कहा 'पाकिस्तान चले जाओ'

कक्षा में शोर मचाने पर छात्रों को 'पाकिस्तान चले जाओ' की टिप्पणी करने के आरोप में शिक्षा विभाग ने एक स्कूल की महिला शिक्षिका को दूसरी जगह स्थानांतरित करने का आदेश जारी किया है. यह घटना शिवमोग्गा शहर के सरकारी उर्दू सीनियर प्राइमरी स्कूल में हुई.

female teacher asked student to go to pakistan
महिला टीचर ने छात्र से कहा पाकिस्तान जाओ

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 3, 2023, 6:17 PM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक के शिवमोग्गा में एक उर्दू स्कूल की महिला टीचर ने अपनी कक्षा के दो मुस्लिम लड़कों से कहा कि पाकिस्तान चले जाओ. महिला टीचर की इस टिप्पणी से लोग आक्रोशित हो गए, जिससे उन्हें लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा. हालांकि इस मामले में कार्रवाई करते हुए महिला टीचर का तबादला कर दिया गया है.

जानकारी के अनुसार कक्षा 5 के दो छात्र झगड़ते हुए कक्षा में शोर मचा रहे थे, जिससे महिला टीचर को गुस्सा आ गया. जब उसके डांटने के बाद भी छात्रों ने झगड़ा जारी रखा, तो वह गुस्से में आ गईं और छात्रों से पाकिस्तान चले जाने को कहा. छात्रों के माता-पिता के अनुसार, शिक्षक ने कथित तौर पर उनसे कहा कि 'पाकिस्तान चले जाओ, यह हिंदुओं का देश है.'

ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बी. नगाराजू ने मीडियाकर्मियों को बताया कि वह कन्नड़ भाषा की शिक्षिका थीं और पिछले 26 वर्षों से नियमित कर्मचारी थीं. वह पिछले आठ वर्षों से स्कूल में पढ़ा रही हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षिका का तबादला दूसरे स्कूल में कर दिया गया है. मामले की आगे विभागीय जांच होगी. ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने यह भी कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद शिक्षिका (टीचर) के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

बी. नगाराजू ने कहा कि जैसे ही मुझे स्कूल में घटना की जानकारी मिली तो मैंने स्कूल का दौरा किया और वहां की वास्तविक स्थिति की जांच की. महिला टीचर से बात की और बयान लिया. शिक्षिका पिछले 9 साल से एक ही स्कूल में कार्यरत थे. साथ ही छात्रों और अभिभावकों के बयान के बाद शिक्षिका का स्थानांतरण कर दिया गया है. इस विद्यालय में एक अलग शिक्षक की नियुक्ति की गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details