अगरतला :त्रिपुरा के अगरतला में ड्रग्स की तस्करी पर लगाम लगाने की दिशा में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस की एक टीम ने मंगलवार को पश्चिम चम्पामुरा स्थित एक महिला को उसके आवास से ड्रग्स तस्करी मामले में गिरफ्तार किया.
पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला के आवास से भारी मात्रा में ब्राउन शुगर और नकदी कैश बरामद किया गया है. आरोपी महिला की पहचान उमा मालाकार के रूप में की गई है.
उप संभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ, सदर) रमेश यादव के अनुसार, ड्रग्स के खिलाफ पूरे अगरतल्ला में पुलिस टीम की तरफ से अभियान चलाया जा रहा है. इस मामले में पुलिस ने जानकारी दी कि अभियान के तहत दो दिन पहले ड्रग्स तस्करी मामले में नाहिद मियां को पकड़ा गया था.
मुख्य आरोपी नाहिद मियां से पुछताछ में पता चला कि चंपामुरा में एक लेडी ने भारी मात्रा में ड्रग्स रखा है. पुलिस अधिकारी रमेश यादव के अनुसार पूर्व अगरतल्ला पुलिस स्टेशन के अधिकारी सरोज भट्टाचार्या के साथ पुलिस की टीम ने मौके पर उमा मालाकार के घर पर छापेमारी की.