बुहाना (झुंझुनू) :राजस्थान के झूंझुनू जिले के बुहाना में सोनिया की शादी चर्चाओं में है. सोनिया बुहाना थाने में कांस्टेबल है. सोनिया की शादी 26 अप्रैल को है. शादी की सभी रस्में थाने में ही की जा रही हैं. इसलिए सोनिया की शादी ने मीडिया का ध्यान आकर्षित किया है. सोनिया जिस तरह कोविड के इस दौर में अपनी पर्सनल जिंदगी और फर्ज को एक साथ निभा रही हैं, वह काबिले तारीफ है.
थाने में शादी की रस्म अदायगी की इस कड़ी में शनिवार को महिला कांस्टेबल सोनिया की बिंदौरी निकाली गई. इस दौरान थाना मंगल गीतों से गूंज उठा.
झुंझुनू के बुहाना थाने में तैनात आसलवास निवासी कांस्टेबल सोनिया की शादी 26 अप्रैल को है. शादी में 50 की संख्या सीमित होने और नई गाइडलाइन लागू होने के बाद शादी समारोह में इस थाने के सभी पुलिसकर्मियों का शामिल होना मुमकिन नहीं था. इसलिए नई गाइडलाइन लागू होने से पहले ही बुहाना थाने में पुलिसकर्मियों ने महिला कांस्टेबल को घोड़ी पर बैठाकर उसकी बिंदौरी निकाली और मंगल गीत भी गाए.