दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महिला कांस्टेबल ने कलेक्टर से पूछा लॉकडाउन लगा है, कहां जा रहे हो?

ड्यूटी तो हर कोई निभाता है कोई कम तो कोई ज्यादा, लेकिन तारीफ उसे मिलती है जो मुस्तैदी से अपने काम को अंजाम देता है. राजस्थान में भी एक ऐसा मामला सामने आया जब कोरोना से लड़ाई में एक महिला कांस्टेबल को तारीफ मिली है. कलेक्टर ने उसे शाबाशी दी. जानिए क्या है मामला

महिला कांस्टेबल को मिली तारीफ
महिला कांस्टेबल को मिली तारीफ

By

Published : May 19, 2021, 3:49 PM IST

भीलवाड़ा :ड्यूटी तो हर कोई निभाता है कोई कम तो कोई ज्यादा, लेकिन तारीफ उसे ही मिलती है जो मुस्तैद होता है. राजस्थान में एक ऐसा मामला सामने आया जब कोरोना से लड़ाई में एक महिला कांस्टेबल को तारीफ मिली है. कलेक्टर ने उन्हें वेल डन कहा है.

दरअसल शहर में लॉकडाउन की हकीकत जानने खुद जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते साइकिल से निकले तो एक महिला कांस्टेबल ने उन्हें हाथ देकर रोक दिया. लेडी कांस्टेबल ने कलेक्टर को रोक कर पूछा कि शहर में लॉकडाउन लगा हुआ है, कहां जा रहे हो?

खुद देखिए कैमरे में कैद वाकया

मास्क लगा होने के कारण महिला आरक्षी इस बात से अंजान थी कि साइकिल पर कोई और नहीं बल्कि उनके जिले के कलेक्टर हैं. सवाल पूछने पर कलेक्टर ने बड़ी ही सादगी से लेडी कांस्टेबल को घर से बाहर निकलने का कारण बताया और फिर अपना परिचय दिया.

परिचय सुनने के बाद महिला कांस्टेबल थोड़ा सहमी जरूर लेकिन कलेक्टर ने हौसला बढ़ाते हुए कहा- वेल डन.

पढ़ें- कोरोना वैक्सीन संकट पर दिए बयान पर गडकरी ने दी सफाई, किए तीन ट्वीट

कलेक्टर से डांट के बजाय यहां सिपाही को उसकी मुस्तेदी के लिए सराहना मिली. कलेक्टर ने महिला कांस्टेबल से कहा कि आपको सभी जगह इसी तरह पूछताछ करनी है ताकि भीलवाड़ा में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details