भीलवाड़ा :ड्यूटी तो हर कोई निभाता है कोई कम तो कोई ज्यादा, लेकिन तारीफ उसे ही मिलती है जो मुस्तैद होता है. राजस्थान में एक ऐसा मामला सामने आया जब कोरोना से लड़ाई में एक महिला कांस्टेबल को तारीफ मिली है. कलेक्टर ने उन्हें वेल डन कहा है.
दरअसल शहर में लॉकडाउन की हकीकत जानने खुद जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते साइकिल से निकले तो एक महिला कांस्टेबल ने उन्हें हाथ देकर रोक दिया. लेडी कांस्टेबल ने कलेक्टर को रोक कर पूछा कि शहर में लॉकडाउन लगा हुआ है, कहां जा रहे हो?
मास्क लगा होने के कारण महिला आरक्षी इस बात से अंजान थी कि साइकिल पर कोई और नहीं बल्कि उनके जिले के कलेक्टर हैं. सवाल पूछने पर कलेक्टर ने बड़ी ही सादगी से लेडी कांस्टेबल को घर से बाहर निकलने का कारण बताया और फिर अपना परिचय दिया.