दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

#JeeneDo महिला कांस्टेबल ने लगाया SI पर यौन शोषण का आरोप

दिल्ली के हौज खास थाने में तैनात एक महिला कांस्टेबल ने विभाग के ही एक एसआई के खिलाफ यौन शोषण के मामले में शिकायत दर्ज कराई है. आरोपी एसआई स्पेशल सेल में तैनात है.

SI पर यौन शोषण का आरोप
SI पर यौन शोषण का आरोप

By

Published : Aug 5, 2021, 5:46 PM IST

नई दिल्ली : राजधानी के हौज खास थाने में तैनात एक महिला कांस्टेबल ने विभाग के ही एक एसआई के खिलाफ यौन शोषण के मामले में शिकायत दर्ज कराई है. यह शिकायत मालवीय नगर थाने में दर्ज कराई गई है. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच की जा रही है.

बता दें कि हौज खास थाने में तैनात महिला कांस्टेबल ने स्पेशल सेल में तैनात एसआई के खिलाफ मालवीय नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इसमें बताया गया है कि एसआई ने, उनके साथ फिजिकली रिलेशन बनाने की कोशिश की और उनकी पिक्चर को वायरल करने की धमकी भी दी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें - बिहार : पेड़ से बांधकर ससुराल वालों ने महिला को पीटा, मन नहीं भरा तो मुंडवा दिया सिर

इस मामले में मालवीय नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. केस की जांच महिला आईओ एसआई रोमी कर रही है. बता दें कि महिला कांस्टेबल हौज खास थाने में पोस्टेड है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details