नई दिल्ली : राजधानी के हौज खास थाने में तैनात एक महिला कांस्टेबल ने विभाग के ही एक एसआई के खिलाफ यौन शोषण के मामले में शिकायत दर्ज कराई है. यह शिकायत मालवीय नगर थाने में दर्ज कराई गई है. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच की जा रही है.
बता दें कि हौज खास थाने में तैनात महिला कांस्टेबल ने स्पेशल सेल में तैनात एसआई के खिलाफ मालवीय नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इसमें बताया गया है कि एसआई ने, उनके साथ फिजिकली रिलेशन बनाने की कोशिश की और उनकी पिक्चर को वायरल करने की धमकी भी दी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है.