बोटाद (सौराष्ट्र) :गुजरात के बोटाद जिले में पुलिस मुख्यालय में कार्यरत एक महिला कांस्टेबल ने शनिवार शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बोटाद नगर पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बोटाद शहर के थाना प्रभारी ने आईएएनएस को बताया कि बीती शाम कांस्टेबल अलकाबेन जिदिया ने हनुमान पुरी इलाके में अपने आवास पर फांसी लगा ली थी. पुलिस प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. महिला बोटाद जिले के बोडी पिपार्डी गांव की रहने वाली है. शनिवार देर रात तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ था.
बता दें कि इससे पहले छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के नक्सल प्रभावित मानपुर थाना में तैनात सिपाही ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद सिपाही ने खुद को भी सर्विस रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. पुलिस मामला दर्ज किया था. फिलहाल हत्या और आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन बताया जा रहा है कि सिपाही ने पारिवारिक विवाद की वजह से वारदात को अंजाम दिया था.