दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लद्दाख में पात्रों को मुफ्त कोरोना टीका मुहैया कराया जाएगा : उप राज्यपाल - Ladakh to provide free COVID-19 vaccine to eligible residents

लद्दाख में 18 से 45 साल के लोगों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी. ये घोषणा उप राज्यपाल आरके माथुर ने की.

कोरोना टीका
कोरोना टीका

By

Published : Apr 26, 2021, 8:31 PM IST

Updated : Apr 26, 2021, 8:57 PM IST

लेह : लद्दाख के उप राज्यपाल आरके माथुर ने सोमवार को घोषणा की कि राज्य के सभी 18 से 45 साल के पात्र निवासियों को मुफ्त में टीका दिया जाएगा जिसकी शुरुआत अगले महीने हो रही है.

उप राज्यपाल के कार्यालय ने ट्वीट किया, 'लद्दाख प्रशासन 18 से 45 वर्ष के आयुवर्ग के लोगों के टीकाकरण के लिए कोविड-19 टीके की खरीद की प्रक्रिया में है. सभी योग्य लोगों को मुफ्त में टीका दिया जाएगा.'

गौरतलब है कि लद्दाख में गत चार हफ्तों में कोविड-19 के मामलों में तेजी से बढोतरी हुई है और महामारी की दूसरी लहर में लेह जिला सबसे अधिक प्रभावित हुआ है.

इससे पहले जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी घोषणा की थी कि केंद्र शासित प्रदेश में 18 से 45 साल तक के लोगों का टीकाकरण मुफ्त में किया जाएगा.

कई राज्यों में मुफ्त टीकाकरण की घोषणा की जा चुकी है. यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, असम, केरल, तेलंगाना ने मुफ्त टीकाकरण की घोषणा की है.

पढ़ें- सरकार ने सीरम और भारत बायोटेक से कोरोना टीकों की कीमतें कम करने को कहा

तेलंगाना में मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने शनिवार को घोषणा की थी कि राज्य में पूरी आबादी को निशुल्क कोविड-19 रोधी टीका लगवाया जाएगा.

Last Updated : Apr 26, 2021, 8:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details