दिल्ली

delhi

लद्दाख : छात्रों के लिए यूनटैब योजना शुरू, बांटे गए 12,300 टैबलेट

By

Published : Jun 5, 2021, 7:26 AM IST

लद्दाख में छात्रों के लिए यूनटैब योजना (YounTab Scheme) शुरू की गई है. योजना के उद्घाटन के अवसर पर लेह में लगभग 12,300 टैबलेट वितरित किए गए.

यूनटैब योजना
यूनटैब योजना

लेह : लद्दाख के उपराज्यपाल आरके माथुर (Ladakh LG RK Mathur) ने शुक्रवार को छात्रों के लिए यूनटैब योजना (YounTab Scheme) का शुभारंग किया. योजना के उद्घाटन के अवसर पर लेह में लगभग 12,300 टैबलेट वितरित किए गए.

लद्दाख प्रशासन द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, YounTab योजना स्कूल शिक्षा विभाग की एक पहल है, जिसके तहत सरकारी स्कूल के कक्षा छह से 12वीं तक के छात्रों को टैबलेट के जरिए प्री-लोडेड पाठ्यपुस्तक, वीडियो व्याख्यान के साथ ऑनलाइन और ऑफलाइन सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एलजी माथुर ने आने वाले वर्षों में शिक्षा प्रौद्योगिकी के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने लद्दाख के छात्रों की तत्काल आवश्यकता को पूरा करने पर संतोष व्यक्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details