दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पर सुविधाओं की कमी से यात्रियों को परेशानी - श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई सुविधा

पंजाब में अमृतसर स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पर सुविधाओं की कमी से यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों का कहना है कि हवाईअड्डा पर पेयजल, खाने-पीने के सामानों जैसे मूलभूत सुविधाओं की कमी है. यात्रियों ने कहा कि यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे जैसी कोई सुविधा नहीं है.

amritsar international airport passengers troubled by pigeon and mosquitoes
अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा: श्री गुरु राम दास जी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कबूतरों और मच्छरों से परेशान यात्री

By

Published : May 4, 2022, 8:04 PM IST

अमृतसर: जिले के श्री गुरु राम दास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में विदेश से यात्री आते हैं. इस बार एयरपोर्ट पर पहुंचने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों का कहना है कि हवाईअड्डे के अंदर कबूतरों का डेरा है. वहीं, यात्रियों को मक्खियों और मच्छरों का भी सामना करना पड़ता है. काफी सुरक्षित माने जाने वाले एयरपोर्ट के भीतर बड़ी संख्या में कबूतर घुस आते हैं और यात्रियों के बैठने के लिए सीटों पर बैठ जाते हैं जिससे यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

ईटीवी भारत की टीम ने यात्रियों से की बातचीत : ईटीवी भारत की टीम ने श्री गुरु राम दास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का दौरा किया. इस दौरान एयरपोर्ट पहुंचने वाले यात्रियों से एयरपोर्ट पर होने वाली दिक्कतों को लेकर विशेष बातचीत की. यात्रियों ने अपनी कठिनाइयों के बारे में खुलकर बात की और सलाह भी दी.

खाने के स्टॉल बंद: यात्रियों ने कहा कि उन्हें एयरपोर्ट के अंदर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि यहां पहुंचने के बाद उन्हें खाने-पीने को लेकर दिक्कत होती है. क्योंकि खाने-पीने की कोई व्यवस्था नहीं है. यहां तक कि चाय की व्यवस्था भी बंद है. यात्रियों ने दो टूक कहा कि यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे जैसी कोई सुविधा नहीं है. साथ ही उन्होंने चिंता व्यक्त की कि हवाई अड्डे पर कबूतरों, मच्छरों और मक्खियों की मौजूदगी से बीमारी फैल सकती है.

ये भी पढ़ें- अनुशासनात्मक कार्रवाई की अटकलों पर बोले सिद्धू, सही समय पर दूंगा जवाब

क्या है स्टॉल बंद होने की वजह: जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट के अंदर लगे स्टॉल बंद हैं, क्योंकि ठेका खत्म हो गया है. वहीं, एयरपोर्ट पर पहुंचे एक यात्री ने कहा कि एयरपोर्ट प्रशासन कोरोना को लेकर कोई दिशा- निर्देश नहीं दे रहा है. उन्होंने कहा कि वह खुद इस महामारी से बचाव के लिए मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर सावधानी बरतनी चाहिए.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details