पटना :कोरोना महामारी(Corona Pandemic) की दूसरी लहर के डर से दूसरे राज्यों से बिहार लौटे लाखों की संख्या में मजदूर फिर से वापस शहराें की तरफ लाैट रहे हैं. कोरोना के खौफ के कारण वे घर तो लौट गए थे, लेकिन पेट की भूख और जीवन की जरूरताें ने झकझोर कर रख दिया. लिहाजा एक बार फिर मजदूरों का कारवां रोजी-रोटी की तलाश में दूसरे प्रदेशों के लिए रवाना हो रहा है.
क्या हुआ तेरा वादा?
दूसरे प्रदेशों से बिहार लौटे प्रवासी मजदूरों (Migrant Laborers) को बिहार सरकार द्वारा रोजगार मिलने की उम्मीद पर पानी फिर गया. वादे के बाद भी जब उन्हें रोजगार नहीं मिल सका, तो वे फिर से परदेस का रुख करने काे मजबूर हैं. बता दें कि महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात सहित अन्य राज्यों में जाकर वे मजदूरी करते हैं. तब जाकर परिवार का पेट भरता है.
पटना जंक्शन पर उमड़ी भीड़
कोरोना संक्रमण के कारण पटना जंक्शन पर यात्रियों की लगातार कम हो रही संख्या के बीच अचानक अब यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी है. भारी संख्या में मजदूर यहां ट्रेन पकड़ने के लिए आ रहे हैं.