रेल पटरी पर काम कर रहा मजदूर बागमती नदी में कूदा सहरसा:बिहार के सहरसा जिले में शुक्रवार को तकरीबन साढ़े 6 बजे प्राइवेट रेल कॉन्ट्रेक्टर का मजदूरबागमती पुलपर काम कर रहा था. उसी दौरान अचानक एक पैसेंजर ट्रेन उसी पुल पर आ गयी. फिर क्या था सामने से ट्रेन आती देख मजदूर के होश उड़ गए. उसके ट्रेन से कटने का पूरा चांस था, लेकिन मजदूर ने होशयारी दिखाई और वो अपनी जान बचाने के लिए बागमती नदी में कूद गया. ये देखकर वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई.
ये भी पढ़ेंःसहरसा-मानसी रेलखंड पर ठप हो सकता है ट्रेन का परिचालन, पानी से घिरा धमाराघाट स्टेशन
रस्सी के सहारे नदी से बाहर आया मजदूरःमजदूर के नदी में कूदने के बाद स्थानीय लोगों ने नदी में रस्सी फेंक कर काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला. घटना के वायरल वीडियो में स्पष्ट तौर पर ये देखा जा सकता है कि कैसे मजदूर मौत और जिंदगी के बीच जूझ रहा है. हालांकि किस कॉन्ट्रेक्टर के अधीन वो शख्स काम कर रहा था, खबर लिखे जाने तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया था. सूत्रों के अनुसार कर्मी का नाम अशोक कुमार बताया है. वह कहां का रहने वाला है और किस कॉन्ट्रेक्टर के अधीन काम कर रहा था, रेल के अधिकारी अभी तक ये नहीं बता पा रहे हैं.
मजदूर के बारे में रेलवे को पता नहींःवहीं, इस घटना को लेकर आरपीएफ इंस्पेक्टर वन्दना कुमारी से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि सूचना मिली है कि बागमती नदी में एक शख्स पानी में कूदा है. उसका पैर भी टूट गया है. जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा बचा लिया गया है. लेकिन ये अभी पता नहीं हो पा रहा है कि वो कर्मी कौन है. पता करवाया जा रहा है. जानकारी मिलते ही बता दिया जाएगा.
"बागमती नदी में एक शख्स पानी में कूदा है. उसका पैर टूट गया है. उसका पता चलाया जा रहा है. अभी कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है"-वन्दना कुमारी,आरपीएफ इंस्पेक्टर