उत्तरकाशीःसिलक्यारा निर्माणाधीन टनल में फंसे 40 श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए उत्तराखंड सरकार ने पूरी ताकत झोंक दी है. एक ओर देश के नामी विशेषज्ञों के दल को बुलाकर अत्याधुनिक मशीनों से ड्रिलिंग का काम युद्धस्तर पर चल रहा है. वहीं दूसरी ओर सुरंग में फंसे श्रमिकों का मनोबल बनाए रखने के लिए लगातार उनसे बातचीत की जा रही है. उनका परिजनों से भी संपर्क बना हुआ है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिए हैं कि किसी भी कीमत पर श्रमिकों और उनके परिजनों का हौसला नहीं टूटना चाहिए.
पुलिस प्रशासन सुरंग में फंसे मजदूरों से हर घंटे संपर्क स्थापित कर रहा है. आज टनल में फंसे 22 वर्षीय महादेव निवासी पश्चिमी सिंहभूम, झारखंड (टनल में फंसे वर्करों के सूची के मुताबिक) की उसके मामा, जो झारखंड में रहते हैं, से बातचीत करवाई गई. ऑडियो में महादेव साफ-साफ कह रहा है कि वह और उसके साथी अभी तक सुरक्षित हैं. परिजन उनकी सकुशलता को लेकर चिंता न करें. उनके पास पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री पहुंच रही है. सभी साथी एक दूसरे का हौसला बढ़ा रहे हैं.
जानें महादेव और उनके मामा (परिजन) के बीच क्या बातचीत हुई...
परिजन- महादेव महादेव...
महादेव- बोलो बोलो
परिजन- महादेव महादेव...