बेंगलुरु : पुलिस के सिपाही द्वारा तत्परता से कार्रवाई किए जाने की वजह से रिटायर लोकायुक्त रजिस्ट्रार के केवाईसी के नाम पर 9 लाख रुपये ठगों द्वारा हड़पे जाने से बच गए. घटना के मुताबिक केवाईसी अपडेट करने के नाम पर ऑनलाइन ठगों ने फोन कर सारे दस्तावेज की जानकारी हासिल करने के साथ ही पैसे ट्रांसफर कर दिए. पैसों के खाते से चले जाने के बाद शिकायतकर्ता रिटायर लोकायुक्त रजिस्ट्रार तुरंत दक्षिण पूर्व डिवीजन के सेन पुलिस स्टेशन पहुंचे. तभी वहां छुट्टी पर होने के बावजूद दूसरे काम से थाने आए कांस्टेबल अष्टप साब पिंजारा ने मामले की नजाकत को भांपते हुए तुरंत केनरा बैंक के मैनेजर को फोन किया और बिना शिकायत दर्ज कराए मामले की जानकारी दी.
इस पर बैंक प्रबंधक ने तुरंत साइबर जालसाजों के बैंक खातों को सील कर दिया. इस तरह पुलिस को शिकायतकर्ता के खाते में 9 लाख रुपये वापस करने में सफलता मिल सकी. यदि थोड़ी भी देर हो जाती तो साइबर ठगों के द्वारा 9 लाख रुपये को अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया गया होता. वहीं खाते में राशि के वापस आ जाने पर शिकातयकर्ता ने पुलिसकर्मियों को धन्यवाद दिया.