दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : सिपाही की तत्परता ने 9 लाख रुपये ठगी होने से बचाया - कर्नाटक

पुलिस सिपाही की तत्परता से एक रिटायर अधिकारी के केवाईसी के नाम पर 9 लाख रुपये साइबर ठगों द्वारा ठगे जाने से बच गए. इस पर डीसीपी ने सिपाही की प्रशंसा की है.

The readiness of the soldier saved Rs 9 lakh from being cheated
सिपाही की तत्परता ने 9 लाख रुपये ठगी होने से बचाया

By

Published : Jul 21, 2022, 10:42 PM IST

बेंगलुरु : पुलिस के सिपाही द्वारा तत्परता से कार्रवाई किए जाने की वजह से रिटायर लोकायुक्त रजिस्ट्रार के केवाईसी के नाम पर 9 लाख रुपये ठगों द्वारा हड़पे जाने से बच गए. घटना के मुताबिक केवाईसी अपडेट करने के नाम पर ऑनलाइन ठगों ने फोन कर सारे दस्तावेज की जानकारी हासिल करने के साथ ही पैसे ट्रांसफर कर दिए. पैसों के खाते से चले जाने के बाद शिकायतकर्ता रिटायर लोकायुक्त रजिस्ट्रार तुरंत दक्षिण पूर्व डिवीजन के सेन पुलिस स्टेशन पहुंचे. तभी वहां छुट्टी पर होने के बावजूद दूसरे काम से थाने आए कांस्टेबल अष्टप साब पिंजारा ने मामले की नजाकत को भांपते हुए तुरंत केनरा बैंक के मैनेजर को फोन किया और बिना शिकायत दर्ज कराए मामले की जानकारी दी.

इस पर बैंक प्रबंधक ने तुरंत साइबर जालसाजों के बैंक खातों को सील कर दिया. इस तरह पुलिस को शिकायतकर्ता के खाते में 9 लाख रुपये वापस करने में सफलता मिल सकी. यदि थोड़ी भी देर हो जाती तो साइबर ठगों के द्वारा 9 लाख रुपये को अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया गया होता. वहीं खाते में राशि के वापस आ जाने पर शिकातयकर्ता ने पुलिसकर्मियों को धन्यवाद दिया.

दूसरी तरफ पुलिसकर्मियों द्वारा तत्परता दिखाने पर डीसीपी सीके बाबा ने उनकी प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि किसी भी बैंक के द्वारा फोन कर दस्तावेज नहीं मांगे जाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि इन दिनों वरिष्ठ नागरिकों के साथ घोटाले के मामले बढ़ रहे हैं. उन्होंने लोगों से जागरूक रहने की अपील की.

ये भी पढ़ें - नहीं सुधर रहे साइबर ठग, अब सोनू सूद के नाम पर फ्रॉड केस आया सामने

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details