तिरुवनंतपुरम : कांग्रेस ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री केवी थॉमस को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में पार्टी से निष्कासित कर दिया. केरल प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रमुख के. सुधाकरन ने कहा कि थॉमस को अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की सहमति से पार्टी से निष्कासित किया गया है.
कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री केवी थॉमस को किया निष्कासित - kv thomas in cpm programme
कांग्रेस ने केरल के वरिष्ठ कांग्रेस नेता केवी थॉमस को पार्टी से निकाल दिया है. वह केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं. पार्टी के आदेश के बावजूद उन्होंने सीएम पिनराई विजयन के साथ मंच साझा किया था.
केवी थॉमस, कांग्रेस से निष्कासित
गौरतलब है कि थॉमस ने कोच्चि में उपचुनाव के संबंध में आयोजित एक बैठक में माकपा नेता एवं केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के साथ मंच साझा किया था, जिसके बाद कांग्रेस ने उनके खिलाफ यह कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें :केरल सरकार ने गुजरात मॉडल के अध्ययन के लिए CS को गुजरात भेजा, कांग्रेस ने की निंदा