दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कुशीनगर की छात्रा को इंटरनेशनल क्विज में मिला देश में पहला स्थान, पीएम मोदी ने दी बधाई

कुशीनगर की छात्रा को इंटरनेशनल क्विज में देश में पहला और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान मिला है. पीएम मोदी ने ट्विट कर छात्रा को बधाई दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 20, 2023, 9:39 AM IST

कुशीनगर: विकासखंड पडरौना की प्रतिभाशाली छात्रा गरिमा गुप्ता ने अंतरराष्ट्रीय क्विज प्रतियोगिता "जिज्ञासा" में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फर्स्ट रनर अप का पुरस्कार हासिल किया है. केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय तथा भारतीय संस्कृति मंत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में सफल होने पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिल्ली ग्रेटर कैलाश स्थित आफिस में गरिमा को पांच लाख रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर गरिमा को बधाई दी.

प्रतियोगिता में भारत सहित अनेक देशों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. चार बार ऑनलाइन व तीन बार ऑफलाइन टेस्ट हुए. कुशीनगर के कल्याण छापर गांव की रहने वाली गरिमा केंद्रीय विद्यालय एसपीजी द्वारिका सेक्टर आठ नई दिल्ली में कक्षा दस की छात्रा है. पिता प्रमोद कुमार गुप्ता सशस्त्र सीमा बल असम में हवलदार के पद पर कार्यरत हैं. पूर्व में वह सीबीआई में भी सेवा दे चुके हैं. गरिमा दिल्ली में अपनी माता वीना गुप्ता के साथ रहकर अध्ययनरत है. बेटी की इस उपलब्धि पर पूरा परिवार गदगद है. छात्रा की इस उपलब्धि पर सांसद विजय दुबे व पीएन पाठक ने गरिमा के परिवार को बधाई भेजी है.

महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सीबी सिंह, शिक्षक बलवंत सिंह, नवनाथ दुबे, देवकरण सिंह, अंशुमान पांडेय, केदारनाथ चौधरी, रामचंद्र कुशवाहा, कृष्ण मोहन पाण्डेय, अशोक कुमार सिंह, बुद्ध पीजी कॉलेज के प्राचार्य डा. केपी सिंह, प्रधानाचार्य उमेश उपाध्याय, नगरपालिका अध्यक्ष किरण राकेश जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार, चिकित्सक डॉ. सीपी गुप्ता, सुमित त्रिपाठी, अरविंद जायसवाल आदि ने भी बधाई दी है.

ये भी पढ़ेंः लोगों के जीवन में खुशियां ला रहा आईएएस अफसर का 'मिशन मुस्कान', अपनों से मिल चुके कई बिछड़े बच्चे

ABOUT THE AUTHOR

...view details