कुशीनगर:नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के नौरंगिया गांव में बुधवार रात को 13 जिन्दगियां छीनने वाले मौत के कुएं को मिट्टी डालकर भर दिया गया. उपजिलाधिकारी की अनुमति मिलने के बाद कुएं को पाट दिया गया. गांव के रिहाइसी इलाके में स्थित दूसरे कुएं को भी मिट्टी डालकर रविवार को भरा जाएगा. ताकि भविष्य में ऐसा हादसा न हो सके. 13 लोगों की मौत के बाद से गांव में मायूसी छाई हुई है.
नौरंगिया स्कूल टोला में बीते दिनों हुए हादसे के बाद उक्त टोले पर स्थित कुएं को मिट्टी डालकर (Kushinagar well filled with full of soil) भर दिया गया. श्रवण विश्वकर्मा के दरवाजे पर मौजूद कुएं में मटकोर रस्म के दौरान गिरने से 13 महिलाओं और बच्चों की मौत हो गई थी. इसके बाद ग्रामप्रधान सन्तोष तिवारी ने उक्त टोले पर मौजूद दूसरे कुएं को भी मिट्टी डालकर पटवाने के लिए उप जिलाधिकारी से अनुमति मांगी थी. अनुमति मिलने के बाद एक कुएं को भर दिया गया, जबकि दूसरे को रविवार को भरा जाएगा.