कुरनूल :आंध्र प्रदेश में एक दोस्त ने दोस्त का कत्ल कर दिया. इसके पीछे वजह ये थी कि वह उसकी गर्लफ्रेंड को ब्लैकमेल कर रहा था. जनवरी महीने में चाकू मारकर हुई हत्या मामले में पुलिस ने खुलासा किया है कि जिस व्यक्ति की हत्या हुई वह आरोपी की गर्लफ्रेंड को कुछ न्यूड वीडियो के नाम पर ब्लैकमेल कर रहा था (kurnool murder case).
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक कुरनूल मंडल के बालाजीनगर का एरुकली दिनेश अपनी डिग्री की पढ़ाई कर रहा है. उसकी दोस्ती मल्लेपोगु मुरलीकृष्ण (22) से थी, जो फ्लावर डेकोरेटर का काम करता था. रिपोर्ट के मुताबिक दिनेश ने अपनी गर्लफ्रेंड के कुछ अश्लील वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर रखे थे. एक दिन मुरलीकृष्ण ने उन वीडियो को चोरी से अपने फोन पर भेजा. इसके बाद उसने युवती को बुलाया और उसके साथ छेड़खानी करने लगा. वह वीडियो परिवार के लोगों और रिश्तेदारों को भेजने की धमकी देने लगा. इस उत्पीड़न से परेशान होकर युवती ने आत्महत्या करने की कोशिश की. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.