कुरनूल: कुरनूल तालुका सर्कल पुलिस स्टेशन (Kurnool Taluka Circle Police Station) में वहीं काम करने वाले सर्कल इंस्पेक्टर (सीआई) कम्बागिरी रामुडू (Circle Inspector (CI) of Police Kambagiri Ramudu) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. कुरनूल पुलिस ने शुक्रवार को कुरनूल तालुका सर्कल इंस्पेक्टर (सीआई) पुलिस कम्बागिरी रामुडू की तलाश शुरू की. सतीश बालकृष्णन नाम के व्यक्ति की शिकायत के आधार पर यह मामला दर्ज किया गया है.
सतीश बालकृष्णन का आरोप है कि चार दिन पहले शहर के बाहरी इलाके में पंचलिंगला चेक पोस्ट पर जब्त किए गए ₹ 75 लाख में से 15 लाख रुपए कथित तौर पर सीआई कम्बागिरी रामुडू ने ले लिए थे. सतीश बालकृष्णन ने गुरुवार रात को शिकायत दर्ज कराई कि सर्किल इंस्पेक्टर ने पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार रेड्डी (Superintendent of Police Ch. Sudheer Kumar Reddy) के नाम पर 15 लाख रुपये की मांग की. हालांकि नकदी से जुड़े सभी कागजात उसके पास थे. एसईबी सर्किल इंस्पेक्टर मंजुला ने कहा कि पिछले रविवार को तमिलनाडु के तिरुपुर के सतीश बालकृष्णन एक निजी बस में हैदराबाद से मदुरै ले जा रहे थे.