दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पाकिस्तान प्रायोजित नार्को टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार, 8 किलो हेरोइन बरामद

कुपवाड़ा पुलिस ने पाकिस्तान प्रायोजित नार्को टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए एक एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से 8 किलो हेरोइन बरामद की गई है.

टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़
टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़

By

Published : May 24, 2021, 7:58 PM IST

Updated : May 24, 2021, 8:06 PM IST

श्रीनगर : कुपवाड़ा पुलिस ने पाकिस्तान प्रायोजित नार्को टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से 8 किलो हेरोइन बरामद की है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद हेरोइन की कीमत करीब 50 करोड़ रुपये है.

एक रिपोर्ट

इस बारे में कुपवाड़ा के एसएसपी संदीप चक्रवर्ती ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक नार्को मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और करीब आठ किलोग्राम हेरोइन को जब्त किया. उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में एक आतंकवादी सहयोगी मुदस्सर अहमद लोन को गिरफ्तार किया गया है. वह करेन बाला क्षेत्र का रहने वाला है.

पढ़ें -दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच करेगी पहलवान सुशील कुमार से पूछताछ

उन्होंने कहा कि मॉड्यूल में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर ली गई है और उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मॉड्यूल पाकिस्तानी आकाओं के संपर्क में था और नशीली दवाओं के व्यापार के अलावा घाटी में आतंकवादियों को आर्थिक मदद करता था.

एसएसपी ने कहा कि मॉड्यूल घाटी में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के अलावा युवाओं को आतंकवादी बनाने के लिए लुभाने का भी काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में करलपुरा थाने में मामला दर्ज करने के साथ ही आगे की जांच शुरू कर दी गई है.

Last Updated : May 24, 2021, 8:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details