दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Raja Bhaiya Divorce Case: पत्नी से तलाक ले रहे कुंडा विधायक राजा भैया, दिल्ली की साकेत कोर्ट में सुनवाई कल - पत्नी भानवी सिंह पर गंभीर आरोप

यूपी के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह ऊर्फ राजा भैया अपनी पत्नी भानवी सिंह से शादी के 27 साल बाद तलाक ले रहे हैं. राजा भैया अपनी पत्नी भानवी सिंह पर कलह करने का आरोप लगाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 9, 2023, 10:23 AM IST

Updated : Apr 9, 2023, 10:29 AM IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की राजनीति का सबसे चर्चित नाम रघुराज प्रताप सिंह ऊर्फ राजा भैया एक बार फिर से चर्चा में हैं. यूपी के कुंडा से विधायक राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच चल रहे तलाक के केस पर सोमवार को दिल्ली की साकेत कोर्ट में सुनवाई होगी.

राजा भैया ने अपनी पत्नी भानवी सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए तलाक की अर्जी दाखिल की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि भानवी घर में झगड़ा और कलह करती है. इसी को लेकर राजा भैया ने 19 नवंबर 2022 को दिल्ली की साकेत कोर्ट में पारिवारिक वाद दायर किया था.राजा भैया और भानवी सिंह के दो बेटे और दो बेटियां हैं. 27 साल पहले दोनों ने शादी की थी.

शादी के 27 साल बाद आखिरकार दोनों के रिश्तों में इतनी खटास क्यों आई कि नौबत तलाक तक पहुंच गई. दरअसल, इसका कारण राजा भैया के करीबी अक्षय प्रताप सिंह गोपालजी को बताया जा रहा है. भानवी सिंह ने गोपालजी के खिलाफ उनके फर्जी हस्ताक्षर कर उनकी कंपनी के शेयर हथियाने का आरोप लगाया था. इस मामले में भानवी ने गोपालजी समेत कुल 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, जिसकी जांच चल रही है. बताया जा रहा है कि इस मामले में राजा भैया पत्नी का साथ देने के बजाय गोपालजी का साथ दे रहे हैं. दोनों के रिश्तों में आई कड़वाहट का यह मुख्य कारण बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें :Suicide Case in dehi : दिल्ली के अहिल्याबाई नर्सिंग हॉस्टल में छात्रा ने की खुदकुशी, जानें क्या है मामला

Last Updated : Apr 9, 2023, 10:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details