दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जानें कहां डीएम अपनी बेटियों को प्राथमिक शिक्षा के लिए भेजते हैं आंगनबाड़ी केंद्र - anganvadi centre

अधिकांश अभिभावक अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में भेजने की सोचते हैं. यदि आर्थिक स्थिति अच्छी हो तो वे अपने बच्चाें काे निजी स्कूल में भेजने का प्रयास करते हैं, लेकिन तेलंगाना में एक जिलाधिकारी अपनी बेटियाें काे आंगनबाड़ी में पढ़ने के लिए भेजते हैं.

अधिकांश
अधिकांश

By

Published : Nov 20, 2021, 10:47 PM IST

हैदराबाद :हर अभिभावक अपने बच्चाें काे अपनी क्षमता से ज्यादा बेहतर तरीके से परवरिश करना चाहते हैं. वे अपने बच्चों को सभी सुविधाएं प्रदान करते हैं. उन्हें अच्छे से अच्छे स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं लेकिन तेलंगाना के एक जिले से कुछ अलग ही बात सामने आई है.

यहां कुमुराम भीम के जिलाधिकारी राहुल राज अपनी बेटियों को आंगनबाड़ी केंद्र भेज रहे हैं. कलेक्टर की बेटी निर्विका (2) एवं ऋत्विका (4) को जनकपुर आंगनबाडी केन्द्र भेजा जा रहा है.

वे बाकी बच्चों के साथ खेलती हैं और शाम तक वहीं रहती हैं, आंगनबाड़ी शिक्षिका अरुणा ने बताया कि बच्चियां तीन महीने से आ रही हैं और दोपहर में वहीं लंच करती हैं.

पढ़ें :आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने 18 हजार वेतन समेत विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

ABOUT THE AUTHOR

...view details